दीवार पर खड़े सांसद, धक्कामुक्की में 2 घायल… लोकतंत्र के मंदिर को आज यह कैसा ‘धक्का’, संसद में जो कुछ दिखा दिल टूट गया

0 5

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल ने मुझे धक्का मारा… घायल BJP सांसद प्रताप सारंगी

मकर द्वार के पास ओडिशा से बालासोर से बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी को बीजेपी को सांसद घेरे हुए दिखाई दिए. सांरगी के सिर पर चोट लगी थी. बीजेपी सांसद रुमाल लगाकर उसे रोकने की कोशिश  कर रहे थे. घायल सारंगी इसके लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे थे. बकौल सारंगी- राहुल गांधी ने पास खड़े एक सांसद को धक्का दिया. धक्का उनको भी लगा और वह नीचे गिर पड़े. प्रताप सारंगी के शब्द- ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गए, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गए.” बता दें कि प्रताप सारंगी के साथ-साथ बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी इस दौरान घायल हो गए और उनकी हालत सीरियस बताई जा रही है. उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रताप सारंगी ने क्या क्या कहा, पूरा वीडियो देखिए…

Video :राहुल गांधी ने धक्का दिया…सारंगी का बयान सुनिए

यह भी पढ़ें : मैं सीढ़ियों पर खड़ा था राहुल ने आकर धक्का मारा…; घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी

राहुल गांधी बोले- मुझे लोकसभा में जाने से रोका गया 

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से जब सारंगी के आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने इस घटनाक्रम का दोष बीजेपी पर ही मढ़ा. राहुल ने कहा कि वह लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान बीजेपी के सांसदों ने मुझसे धक्का-मुक्की की. यह लोकसभा का प्रवेश द्वार है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.   

Video : सारंगी के बयान पर राहुल ने क्या कहा, सुनिए

भड़के गिरिराज, बोले- कांग्रेस बाबा साहेब के अपमान की पापी

गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के अपमान में कांग्रेस सबसे बड़ी पापी है. वहीं इस दौरान बीजेपी नेता प्रताप सारंगी घायल हो गए और उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी के धक्का देने के कारण ऐसा हुआ. नई संसद भवन के मकर द्वार से सांसद अंदर आते हैं और यहां पर पहले से ही बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था कि कांग्रेस ने गृहमंत्री के बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है. 

पहली बार संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष साथ में कर रहा था प्रदर्शन

इसी दौरान गांधी प्रतिमा से विपक्ष के सभी सांसद प्रदर्शन करते हुए आने लगे और तभी वो वहां पहुंच गए, जहां बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे और इस वजह से शोर-शराबा होने लगा और तभी राहुल गांधी वहां से गुजर रहे थे और यह पहली बार हुआ है कि बीजेपी और विपक्ष एक साथ संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हों और दोनों ही बाबा साहेब के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आमूमन ऐसा ही होता है कि कभी विपक्ष प्रदर्शन करता है और कभी सत्तापक्ष प्रदर्शन करता है लेकिन आज बाबासाहेब के मुद्दे पर दोनों ही पक्ष साथ में विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान उपजे तनाव के बाद कांग्रेस सांसद विरोध करते हुए मकर द्वार पर चढ़कर संसद में भारी हंगामा करने लगे.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.