बॉडीबिल्डर और शेरनी के बीच हुई जबरदस्त रस्साकसी, धूम मचा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें पिंजरे में कैद एक खूंखार शेरनी इंसानों के साथ टग ऑफ वार यानी रस्साकशी करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक अकेली शेरनी अपनी जबरदस्त ताकत से एक बॉडीबिल्डर को बुरी तरह हराते हुए….अद्भुत ‘टग ऑफ वॉर’ मुकाबले को जन्म दे रही है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मस्कुलर आदमी को एक मोटे रस्सी को खींचते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जिस ओर वह रस्सी खींच रहा है, वहां उसका मुकाबला एक अनदेखी शख्स से हो रहा है. आदमी लगातार खींचने की कोशिश करता है, लेकिन उसका प्रतिद्वंद्वी (जो वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है) लगातार उसे खींचता रहता है, जिससे आदमी की हालत खराब हो जाती है. आदमी पसीने से तर-बतर होकर रस्सी खींचता है, लेकिन उसका बल उतना नहीं चल पाता और उसके कदम पीछे खींचने लगते हैं.
गजब:- बाघ को दूध पिलाती रही महिला, प्यार से चूमती रही माथा, टाइगर का रिएक्शन देख हैरान रह गए लोग
यहां देखें वीडियो
She was not even phased 😭😭😭 pic.twitter.com/2obyynMCPN
— Ichigo Niggasake (@SomaKazima) December 15, 2024
गजब:- खूंखार बाघ की सवारी करने की गलती कर बैठा पाकिस्तानी शख्स, आगे जो हुआ उसे देख कांप उठेगा कलेजा
वीडियो में जैसे ही कैमरा ज़रा सा हटता है, कुछ और लोग फ्रेम में आते हैं और मजेदार मुकाबले को रिकॉर्ड करने लगते हैं. कुछ लोग हंस रहे होते हैं, तो कुछ लोग इस अद्भुत मुकाबले को बड़े ध्यान से देख रहे होते हैं. कैमरा फिर धीरे-धीरे उस रहस्यमय प्रतिद्वंद्वी की ओर मुड़ता है और सामने आती है शेरनी, जो अपनी जबड़ों में रस्सी दबाए बैठी होती है. शेरनी ने रस्सी को बिना किसी कष्ट के अपनी ताकत से पकड़ा हुआ है, जबकि बॉडीबिल्डर लगातार खींचने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी ताकत इस मुकाबले में कहीं भी मैच नहीं खा रही.
गजब:- बचपन से बेटी की तरह शेरनी को पाल रहा है ये शख्स, बाप-बेटी का ये अनोखा रिश्ता देख..
शेरनी की ताकत देखकर बॉडीबिल्डर पूरी तरह से थक चुका होता है और कुछ देर रुक कर सांस लेता है, लेकिन रस्सी में तनावट बनी रहती है. कैमरा फिर शेरनी को दिखाता है, जो बिना किसी परेशानी के, मिट्टी में बैठी हुई रस्सी को मजबूती से पकड़कर खींच रही है. वीडियो में शेरनी के संयम और ताकत को देख लोग हैरान हो जाते हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी, जिसे अब तक 11.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. एक यूज़र ने लिखा, “एक शेरनी का वजन 270-400 पाउंड तक हो सकता है. बिना अपने पंजे लगाये भी वह रस्सी खींचने में सक्षम है, ये बहुत ही मुश्किल भरा काम है.” कई लोग तो शेरनी की ताकत से चौंक गए. एक ने कमेंट में लिखा, “मैं यह नहीं सोच रहा था कि अंत में ऐसा होगा.” वहीं एक और यूज़र ने कहा, “मैं तो बड़े जानवर की उम्मीद कर रहा था.”
ये भी देखें:- आंटी और सांप का क्लेश