भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 6 मुद्दों पर सहमति, जल्द शुरू हो सकती है कैलाश मानसरोवर यात्रा
दिल्ली में AQI ‘अति गंभीर’ के करीब, तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना रहा. शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 448 दर्ज किया गया, जो कि ‘अति गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी के 36 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की और कई स्थानों पर एक्यूआई 480 के पार पहुंच गया. शेष केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ बताया. आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नॉर्थ कैंपस डीयू जैसे क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई.