सुनील पाल अपहरण केस : दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा आरोपी, पुलिस ने पैर में मारी गोली

0 10


नई दिल्ली:

मेरठ पुलिस ने सुनील पाल के अपहरण केस के आरोपी अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अर्जुन की निशानदेही पर लूट के लगभग 2.25 लाख रुपए, घटना में इतेमाल किया गया मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक अर्जुन को गिरफ्तार कर जब मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था, तभी अर्जुन ने एक दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने का प्रयास करने लगा. अर्जुन ने पीछा करती पुलिस टीम पर लूटी गई पिस्टल से फायरिंग की और एनकाउंटर में जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने अर्जुन की टांग में गोली मारकर घायल कर दिया. आरोपी अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

मेरठ पुलिस अभी सुनील पाल अपहरण मामले के मुख्य आरोपी लवी पाल की तलाश कर रही है. दावा है कि लवी पाल और अर्जुन के गैंग ने ही फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का भी अपहरण किया था. इनके गैंग के 4 अपराधियों की गिरफ्तारी सहित बिजनौर पुलिस ने कल यानी शनिवार को बिजनौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुश्ताक अपहरण मामले का खुलासा कर दिया था. 
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.