Zomato को मिला 803.4 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस, आज फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर
Zomato ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ GST का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है.
नई दिल्ली:
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने गुरुवार को कहा कि ठाणे में वस्तु एवं सेवा करडिमांड नोटिस (GST Demand Notice) मिला है विभाग ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस भेजा है. इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है. बता दें कि फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को कुल 803 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है.इस नोटिस में 410.70 करोड़ रुपये का GST और इतनी ही राशि का जुर्माना शामिल है.
जीएसटी नोटिस आदेश के खिलाफ करेगी अपील
जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है. स्टॉक एक्सचेंज नियामक फाइलिंग में ज़ोमैटो ने कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना है कि उसका मामला मजबूत है.
फूड डिलीवरी कंपनी ने कहा, “हमारा मानना है कि हमारे पास मजबूत मामला है, जो हमारे बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय से समर्थित है. कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी.”
Zomato के शेयरों पर पड़ सकता है असर
कंपनी ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी. इस खबर के बाद आज Zomato के शेयरों पर असर पड़ सकता है. कंपनी के शेयर आज फोकस में रहेंगे.