बालों का झड़ना रोकने के लिए करी पत्ते को इन 4 तरीकों से लगाना कर दीजिए शुरू, लटें जड़ों से मजबूत होने लगेंगी 

0 2

Hair Care: बालों का झड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में घर की ही ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो बालों को बढ़ने में मदद कर सकती हैं. ऐसी ही एक आयुर्वेदिक चीज है करी पत्ते. बालों को करी पत्तों (Curry Leaves) से एक नहीं बल्कि कई गुण मिलते हैं. विटामिन बी से भरपूर होने के साथ ही करी पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और आयरन पाए जाते हैं. बालों का टूटना रोकने, बालों को मजबूत बनाने, समय से पहले सफेद होते बालों को काला करने, बालों से डैंड्रफ हटाने और हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में करी पत्तों का असर नजर आता है. ऐसे में यहां जानिए किन-किन तरीकों से करी पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बालों का झड़ना रोकना है तो करी पत्ते की इस चटनी को बनाकर खाना कर दीजिए शुरू, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई रेसिपी

बालों का झड़ना रोकने के लिए करी पत्ते | Curry Leaves For Hair Fall Control

नारियल तेल और करी पत्ता 

इस हेयर टॉनिक को बनाने के लिए आपको नारियल तेल और करी पत्ते की जरूरत होगी. नारियल तेल (Coconut Oil) फैटी एसिड्स का अच्छा स्त्रोत होता है और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर उसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डाल दें. जब करी पत्ते चटकने लगें तो आंच बंद कर दें. इस तैयार तेल को छानें और बालों पर चंपी करने के लिए इस्तेमाल करें. यह तेल बालों को बढ़ाने का काम करता है. 

प्याज का रस और करी पत्ते 

प्याज को घिसकर और निचोड़कर उसका रस निकाल लें. इसमें करी पत्ते का पेस्ट मिलाएं और हेयर मास्क तैयार करें. आप चाहे तो करी पत्ते और प्याज को एकसाथ पीसकर भी इस मास्क को बना सकते हैं. इस तैयार मास्क (Hair Mask) को बालों पर 40 से 50 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को लंबा और घना बनने में मदद मिलती है. 

आंवला, मेथी और करी पत्ते 

यह नुस्खा आजमाना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको आंवले के टुकड़े, मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) और करी पत्तों की जरूरत होगी. सबसे पहले आधा कप करी पत्ते, आधा कप भीगे हुए मेथी के दाने और 1-2 ताजा आंवले के टुकड़े लेकर पीस लें. इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. आपके बाल दिखने में तो अच्छे नजर आएंगे ही साथ ही अंदरूनी रूप से बढ़ना भी शुरू हो जाएंगे. 

करी पत्ते और दही 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको करी पत्ते और दही का पेस्ट बनाना होगा. इसके लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमें 3-4 करी पत्ते के गुच्छे पीसकर डाल दें. इस मिश्रण को मिलाएं और सिर पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बेहतर होने लगती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.