आसमान में दिखे Santa Claus, देखने वालों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन

0 4

Drone Gigantic Led Light Santa Claus: क्रिसमस 2024 के दिन नजदीक आ रहे हैं. देश और विदेश में इसके जश्न की तेजी से तैयारी चल रही है. क्रिसमस दुनिया के लगभग सभी देशों में सेलिब्रेट किया जाता है. भारत में भी क्रिसमस का खास जश्न देखने को मिलता है. अब क्रिसमस सेलिब्रेशन से जुड़ा, जो वीडियो सामने आया है, वो आंखों को सुकून देने वाला है. सेंटा क्लॉज की सवारी से जुड़ा ऐसा अद्भुत नजारा शायद ही किसी ने देखा हो. इस वीडियो को जो भी देख रहा है और वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी एहसास होगा कि सेंटा क्लॉज सच में आपके पास आया है.

गजब:- Chirstmas Bonus के नाम पर कंपनी ने पकड़ाए उबले आलू, देख कर्मचारी ठनका दिमाग

यहां देखें पोस्ट

गजब:- फैमिली को गिफ्ट देने के चक्कर में लड़के लगया खुराफाती दिमाग, कारामात देख परिवार रह गया हक्का-बक्का

5000 ड्रोन और लाइट्स बना सेंटा ( Drones and LED Lights Santa Claus)

दरअसल, एक अमेरिकी बेस्ड ड्रोन कंपनी स्काई एलिमेंट्स ने ड्रोन और एलईडी लाइट्स की मदद से सेंटा क्लॉज का ऐसा अविश्वसनीय चित्र आसमान में उतारा है, जिसे देखने के बाद आपको भी लगेगा कि आप सेंटा क्लॉज की दुनिया में पहुंच चुके हैं. टेक्सास के मैंसफील्ड में इस ड्रोन कंपनी ने 5000 ड्रोन और एलईडी लाइट्स से यह नजारा पेश किया है. स्काई एलिमेंट्स ने इससे पहले 2500 ड्रोन्स से यह करिश्मा किया था और अब 5000 ड्रोन से सेंटा क्लॉज को आसमान में पेश कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ स्काई एलिमेंट्स कंपनी ने गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना 11वां रिकॉर्ड दर्ज करवाया है.

गजब:- 50 हजार रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगाया रॉकफेलर सेंटर का आइकॉनिक Christmas Tree

कैसे किया यह करिश्मा (Drones Santa Claus Video)

बता दें, स्काई एलिमेंट्स ने सेंटा क्लॉज के इस अद्भुत नजारे को सच करने के लिए UVify कंपनी से हाथ मिलाया है. आप वीडियो में देखेंगे कि कैसे एक फील्ड में 5 हजार ड्रोन में एलईडी लाइट लगाकर पहले दिन में उन्हें सेट किया गया और रात को पूरी तैयारी के साथ इन 5 हजार ड्रोन को आसमान उड़ाया गया और फिर धीरे-धीरे इन लाइट्स के रिफ्लेक्शन से सेंटा क्लॉज की तस्वीर को आसमान में उतारा गया. आप देखेंगे कि सेंटा क्लॉज हिरण की सवारी करते दिखे रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज 5.5 मिलियन से लाइक्स आ चुके हैं.

गजब:- 30 साल वालों को गिफ्ट में क्या दें, 7वीं क्लास के बच्चों के Suggestions सुन पकड़ लेंगे माथा

लोगे बोले- असंभव (5000 Drones Santa Video Viral)

वहीं, जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा उसके मन में एक ही जवाब आया अंसभव. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘हमारे पूर्वज सच में बहुत खुश हो जाते है अगर इस नजारे को देख लेते’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘यह तो कमाल है, यकीन नहीं कर पा रहा हूं’. वहीं, स्काई एलिमेंट्स के चीफ पायलट प्रिस्टेन वार्ड ने इस उपलब्धि पर कहा है, ‘हमनें ना केवल हॉलीडे स्पिरिट को बढ़ाया है, बल्कि हमने 11वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं, UVify के सीओओ रॉबर्ट चीक ने कहा है, ‘यह उपलब्धि हमारी टीम के लिए यह एक शानदार और अतुल्नीय है’.

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.