पीएम मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में करेंगे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन

0 7


जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आगाज करेंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. आयोजन के दौरान देश-दुनिया से मेहमान जयपुर पहुंचेंगे. इस आयोजन को लेकर जयपुर को खास तौर पर सजाया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री मोदी सीतापुरा में जयपुर प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में 9-11 दिसंबर तक चलते वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ ही राजस्थान सरकार के मंत्री और देश दुनिया की सौ से अधिक कंपनियों के बड़े चेहरे यहां पर पहुंचेंगे. आयोजन के दौरान वैश्विक निवेशकों के लिए पर्यटन, सौर ऊर्जा, खनन और कपड़ा क्षेत्रों में राज्य की क्षमता को रेखांकित किया जाएगा. 

नए मानक स्थापित करने की क्षमता : प्रेम भंडारी 

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (आरएएनए) के अध्यक्ष और न्यूयॉर्क स्थित सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने शुक्रवार को बताया, ”इस शिखर सम्मेलन में राजस्थान के विकास के लिए नए मानक स्थापित करने की क्षमता है.”

भंडारी ने पर्यटन, सौर ऊर्जा और खनन उद्योगों में अग्रणी राज्य के रूप में उभरने की राजस्थान की क्षमता के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके अलावा कपड़ा क्षेत्र में भी वृद्धि की बहुत अधिक क्षमता है. 

समिट को लेकर सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम 

उन्होंने बांग्लादेश के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ”भीलवाड़ा, पाली और जोधपुर जैसे स्थापित कपड़ा केंद्रों के साथ, राजस्थान इस अवसर का लाभ उठाने और कपड़ा क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार है.”

इस आयोजन के लिए व्‍यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी के अलावा राजस्‍थान पुलिस के 150 वरिष्‍ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.