Updates: CM की जिम्मेदारी संभालते ही फडणवीस ने साइन की फाइल, मरीज को मिलेगी 5 लाख की मदद

0 2


नई दिल्ली:

Maharashtra New CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन हो चुका है. मुंबई के आजाद मैदान में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और  NCP नेता अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी समेत BJP के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके साथ ही शाहरुख खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलिब्रेटिज ने भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. अदाणी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला भी समारोह का हिस्सा बने.

देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे. 2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. पिछली बार एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं. अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बनेंगे. वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं.

LIVE UPDATES:

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.