पर्दे पर पहली बार खुलेंगे रोशन फैमिली से जुड़े राज, OTT पर आ रही ‘द रोशन्स’ डाक्यूमेंट्री-सीरीज
पर्दे पर पहली बार खुलेंगे रोशन फैमिली से जुड़े राज
नई दिल्ली:
हिंदी सिनेमा के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सहित पूरे रोशन परिवार की कहानी अब उनके फैन्स के सामने होगी. नेटफ्लिक्स पर रोशन परिवार पर बेस्ड एक डॉक्यू सीरीज 4 दिसंबर से देखी जा सकती है. रोशन परिवार वो फिल्मी घराना है, जिसकी तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में नाम और शोहरत कमा रही है. इस एक्सक्लूसिव डॉक्यू सीरीज में फैन्स रोशन परिवार की आलीशान जिंदगी और फिल्मी विरासत को करीब से जान सकेंगे. डॉक्यू सिरीज में गाने और स्टोरी के जरिए पूरी कहानी दिखाई जाएगी. ये पहला मौका है जब रोशन परिवार इस तरह से फैन्स के सामने अपनी लाइफ को ओपन करने जा रहा है.
डॉक्यू सीरीज में क्यो होगा खास?
ये डॉक्यू सीरीज शुरू होगी रोशन साहब की यादगार और म्यूजिकल विरासत से. स्वर्गीय रोशल लाल नगरथ ने अपने संगीत से बॉलीवुड को लंबे अरसे तक नवाजा है. उनके बाद उनके बेटे राकेश रोशन और राजेश रोशन इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. राकेश रोशन एक अच्छे एक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर रहे हैं तो राजेश रोशन ने संगीत की दुनिया में नाम कमाया है. और, अब राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन बॉलीवुड पर राज करते हैं. डॉक्यू सीरीज में रोशन परिवार के करीबी, दोस्त और साथियों से भी खास इंटरव्यू किए गए हैं.
कौन है डायरेक्टर?
रोशन परिवार पर बेस्ड इस डॉक्यू सीरीज को डायरेक्ट किया है शशि रंजन ने. साथ ही वो राकेश रोशन के साथ इसके को प्रड्यूसर भी हैं. इसके बारे में रोशन परिवार का कहना है कि फैन्स के साथ अपनी जर्नी शेयर करना एक ओनर के समान है. शशि रंजन ने इस डॉक्यू सीरीज के लिए कहा कि रोशन परिवार की क्रिएटिविटी, करेज और कमिटमेंट को दुनिया के सामने लाना एक शानदार एक्सपीरियंस रहा. नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा कि द रोशन्स एक यादगार डॉक्यू सीरीज होगी.