1200 करोड़ रुपये के मालिक हुए विवेक ओबेरॉय तो खुश हुई ये एक्ट्रेस, सलमान खान से लिया पंगा, कही ये बात

0 3


नई दिल्ली:

विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर इस वक्त 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है जो रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर की संपत्ति से भी ज्यादा है. हालांकि बीते कुछ वक्त से विवेक ओबेरॉय बहुत कम फिल्मों में नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी मेहनत से करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बनने पर एफआईआर टीवी सीरियल की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने विवेक ओबेरॉय की तारीफ की है. 

इतना ही नहीं उनकी तारीफ करते हुए कविता कौशिक ने इनडायरेक्ट वे में सलमान खान से पंगा भी ले लिया है. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय की सराहना की है. कविता कौशिक ने एक यूजर के पोस्ट को कोट करते हुए विवेक के नेट वर्थ को 1200 करोड़ रुपये बताया, और लिखा, “एक बेहतरीन अभिनेता, अपनी महिला के लिए खड़ा हुआ, सच्चाई का सामना किया, लेकिन हम एक देश के रूप में स्वैग, दबंगई और रोस्टिंग के जादू में फंसे हुए हैं.”

कविता की सलमान खान के प्रति यह तल्खी रियलिटी शो बिग बॉस के अनुभव से भी जुड़ी हुई है, जहां सलमान खान ने उन्हें रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को परेशान करने के लिए डांटा था. आपको बता दें कि 2003 में विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान पर यह आरोप लगाया था कि सलमान ने उन्हें धमकी दी थी, क्योंकि वह एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते में थे. ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप बहुत विवादास्पद था, और बाद में विवेक ने भी ऐश्वर्या को डेट किया. हालांकि, सलमान के साथ तकरार ने विवेक के करियर को नुकसान पहुंचाया, क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान ने अपनी पावर का इस्तेमाल कर विवेक से फिल्में छीन लीं. विवेक ने बाद में एक इवेंट में सलमान से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी.
 



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.