बस की विंडो सीट पर बैठकर एन्जॉय कर रहा था शख्स, तभी पीछे से हाथी ने आकर की ऐसी हरकत, जान बचाकर भागा शख्स, डरा देगा Video
बस की विंडो सीट पर बैठकर एन्जॉय कर रहा था शख्स
सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों के खतरनाक और मज़ेदार हर तरह के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. कई बार जंगल के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें हाथी अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई देते हैं. और कई बार ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनमें हाथियों की मज़ेदार हरकतें हमारा दिल खुश कर देती है. सोशल मीडिया पर हाथी का ऐसा ही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे लोगों को अपनी जान बचाकर बस से भागना पड़ा. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक हाथी मस्ती के मूड में नज़र आ रहा है. जिसमें वो बस में बैठे यात्रियों को परेशान करता दिख रहा है. हालांकि, हाथी की इस मस्ती से बस में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लोग थोड़ा डर जरूर गए. दरअसल, जब हाथी रास्ते से गुज़र रहा होता है, तभी उसे सड़क पर जा रही एक बस नज़र आती है. खाने की तलाश में भटक रहा हाथी जैसे ही बस में लोगों को बैठे हुए देखता है, वह इस उम्मीद से उनके पास पहुंच जाता है कि शायद उसे खाने को कुछ मिल जाएगा. पहले लोग हाथी को पास आते ही देखकर उससे मज़े लेने लगते हैं. यहां तक कि विंडो सीट पर बैठा यात्री भी मज़े लेने लगता है, लेकिन तभी हाथी अपनी सूंड को खिड़की से अंदर घुसा देता है और सीट पर बैठा यात्री हंसते हुए सीट छोड़कर उठ जाता है.
देखें Video:
फिर एक शख्स हाथी को संभालने लगता है ताकि वो अपनी सूंड को खिड़की से बाहर निकाल ले. लगभग 30 सेकंड की मस्ती के बाद हाथी लोगों की बात मान लेता है और अपनी सूंड को खिड़की के बाहर निकाल लेता है और इसी के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- डरावना है, लेकिन मुझे लगता है कि जो शख्स सूंड को हटा रहा है वह अनुभवी होगा. वीडियो को अबतक 45 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 900 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- उसको कुछ खाने को दे दो, वो चला जाएगा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं