ट्रैफिक अपडेट LIVE: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात बहाल, दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन के लिए राजी हुए किसान
चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहरा
चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस, आरएएफ के जवान और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं, ताकि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके. डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्व गुप्ता ने कहा कि हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से सूचना मिली थी, जिन्होंने दिल्ली कूच करने की घोषणा की है. संसद सत्र चलने के कारण उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है. चिल्ला बॉर्डर की ओर भी अब किसान बढ़ रहे है. यहां ट्रैफिक काफी स्लो है और गाडि़यां रेंग रही हैं.
#WATCH | On Police & RAF deployed at Delhi-UP Chilla border in view of call by some farmer organisation to march to Delhi over their various demands, DCP East Delhi, Apoorva Gupta says, “We got some advance information about some farmers’ organisation who have announced a march… pic.twitter.com/kcLDNTNYmH
— ANI (@ANI) December 2, 2024
डीएनडी बॉर्डर पर गाडि़यों की लंबी कतार
किसान नोएडा से दिल्ली आने वाले हर रास्ते पर नजर आ रहे हैं. दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाई ओवर बॉर्डर पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ है. बॉर्डरों पर जगह-जगह सख्ती बढ़ा दी है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है, जिससे लंबा जाम लग गया है. जाम के बीच में फंसे लोगों के पास अब कोई विकल्प नजर नहीं आ रहे है. अब वे आगे नहीं जा सकते और न पीछे घूम सकते हैं.
महामाया फ्लाईओवर एक सेंटर प्वाइंट
महामाया फ्लाईओवर एक केंद्र बिंदु पुलिस ने बताया, 2 दिसंबर को किसानों के दिल्ली आह्वान को लेकर दिल्ली/बार्डर एरिया में चेकिंग की जा रही है, जिसमें यातायात धीमी गति से संचालित हो रहा था, वर्तमान में सभी रेड लाइट को निरन्तर ग्रीन कर दिया गया है. लेकिन ट्रैफिक जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है. महामाया फ्लाईओवर एक सेंटर प्वाइंट है, जहां पर सभी किसान जुटे और फिर यहां से दिल्ली की तरफ बढ़ना शुरू किया है. यहां से कालिंदी कुंज के जरिए और डीएनडी और उसके बाद चिल्ला बॉर्डर के जरिए दिल्ली की तरफ जाया जा सकता है, जहां पर दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस दोनों ही तरफ से चेकिंग अभियान चलाकर किसी भी किसान को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें :- पुलिस के साथ धक्कामुक्की के बीच महामाया फ्लाईओवर से आगे बढ़े किसान, लगा लंबा जाम