सीरिया में विद्रोहियों के हमले में करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर
सीरिया में विद्रोहियों ने किया बड़ा हमला
नई दिल्ली:
सीरिया में विद्रोही गुटों ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है. इस हमले में करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बार विद्रोहियों अलेप्पो को निशाना बनाया है. ऐसे में अगर हमलों को समय रहते नहीं रोका गया तो सीरिया का शासन हयात तहरीर-अल-शाम के नेतृत्व वाले विपक्षी गुटों के हाथों अलेप्पो जैसा बड़े शहर को खोने के कगार पर पहुंच सकता है. कहा जा रहा है कि सीरिया का शासन बीते कुछ समय में कमजोर हुआ है और इसकी सबसे बड़ी वजह ईरान की कमजोर होती पकड़ को बताया जाता है. सीरिया में जो हुआ ये हमला बीते चार सालों में हुआ सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.
हयात तहरीर अल-शाम (HTS)
सीरिया में एक बार फिर हयात तहरीर अल-शाम यानी HTS की वापसी होते दिख रही है. इस गुट ने सीरिया की सेनाओं को खदेड़ते हुए अलेप्पो में प्रवेश कर लिया है.ऐसे में सीरिया सरकार के लिए ईरान, रूस और हिजबुल्लाह के बिना HTS का सामना करना पड़ पाना मुश्किल दिख रहा है. ऐसे में अगर सीरिया की सेना ने इस गुट का सख्ती के साथ सामना नहीं किया तो आने वाले समय में सीरिया के कई और शहरों पर भी ‘कब्जा’ कर सकते हैं.
HTS ने किया दावा
सीरिया में लगातार अपने हमलों के बीच HTS गुट ने एक बड़ा दावा किया है. अपने दावे में HTS गुट ने कहा कि वह बीते कुछ दिनों में सीरिया के अलग-अलग शहरों में घुस चुका है.आपको बता दें कि साल 2016 के बाद यह पहला मौका है जब विद्रोही अलेप्पो तक पहुंचे हैं.