अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 49 साल पुरानी फोटो वायरल, जब शोले के सेट पर स्क्रिप्ट पढ़ते हुए आए थे दो सुपरस्टार्स
शोले मूवी के फनी सीन्स के लिए इस सनसियरिटी के साथ तैयार करते थे जय वीरू
नई दिल्ली:
49 साल पहले आई शोले मूवी की शौहरत आज भी एक रिकॉर्ड ही है, जिसे कोई छू नहीं सका. इस मूवी की खास बात ये थे कि इसमें हर तरह का फिल्मी मसाला मौजूद था. कॉमेडी का जबरदस्त तड़का था तो एक्शन का धूम धड़ाका भी था.. इसके साथ ही रोमांस और ट्रेजेडी की भी कहानी भरपूर थी. जिसकी वजह से मूवी आज भी लोगों की पहली पसंद है. क्या आप जानते हैं इस मूवी को इतना खास बनाने के लिए इसके बेहद चतुराई से गढ़ गए सीन्स ही नहीं है. बल्कि उन सीन्स में जान डालने के लिए सितारों ने जो मेहनत की है उसका भी भरपूर हाथ है. एक पुरानी वायरल पिक को देखकर ये समझा जा सकता है कि हर सीन के लिए सितारों ने कितनी मेहनत की है.
इस तरह करते थे तैयारी
बॉलीवुड ट्रिविया पीसी नाम के इंस्टाग्राम ने शोले मूवी का ये पिक शेयर किया है. इस पिक में आप देख सकते हैं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र साथ में दिख रहे हैं. दोनों के कॉस्ट्यूम को देखकर शोले मूवी के फैन्स अंदाजा लगा सकते हैं कि तैयारी किसी सीन की है. दोनों ही एक्टर्स के हाथ में कागज हैं. जो असल में फिल्म के सीन की स्क्रिप्ट हो सकती है. जिसे दोनों बेहद गौर से पढ़ रहे हैं. धर्मेंद्र के मुंह में तो पैन भी दबा है. जो संभवतः इसलिए है कि जरूरत पड़ने पर कोई करैक्शन किया जा सके. दोनों सितारों के हावभाव बता रहे हैं कि वो पूरी गंभीरता से सीन की तैयारी कर रहे हैं.
साथ में हैं डायरेक्टर
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ एक और शख्स इस पिक में दिख रहा है. ये फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी हैं. जो सीन को समझने में दोनों एक्टर्स की मदद कर रहे हैं. आप को बता दें कि फिल्म शोले साल 1975 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने जय और वीरू का रोल किया था. उनके अलावा हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान भी फिल्म में अहम भूमिका में थे.