विशाखापट्टनम की फार्मा यूनिट में गैस लीक, एक की मौत, 20 जख्मी
Visakhapatnam Toxic Gas Leak: आंध्र प्रदेश में गैस लीक
विशाखापत्तनम:
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Andhra Pradesh Gas Leak) के अनाकापल्ली में एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 20 लोग बीमार पड़ गए. अनाकापल्ली की फार्मा इकाई टैगूर लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड में जहरीली गैस हाइड्रोजन क्लोराइड (एचसीएल) का रिसाव हुआ है. गैस से प्रभावित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 लोग अब खतरे से बाहर हैं.
उद्योगों और चिकित्सा उपयोग के लिए विलायक के रूप में उपयोग किए जाने वाले एक रंगहीन घने तरल एचसीएल (HCL) और क्लोरोफॉर्म लीक होने के बाद कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होनी लगी. आरोप है कि मैनेजर ने हादसे को छुपाने की कोशिश की. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है.
बीते दिनों में महाराष्ट्र में एक उर्वरक कंपनी में गैस रिसाव के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए. 22 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में विस्फोट के कारण गैस रिसाव हुआ था. पुलिस के अनुसार उर्वरक संयंत्र में एक रिएक्टर में रासायनिक धुंआ छोड़ते हुए विस्फोट हो गया था. गैस रिसाव के कारण यूनिट के करीब 12 लोग प्रभावित हुए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.