महाराष्ट्र में रण-विजय बनी BJP, झारखंड में लौटा हेमंत काल, उपचुनाव में भी बाजी मार गया NDA

0 3


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र में BJP की सुनामी के साथ महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. अकेले BJP ने 132 सीटें जीती हैं. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाला महा विकास अघाड़ी 46 सीटों पर सिमट गया है. कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिली हैं. दूसरी ओर, झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार आ रही है. गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की. JMM को 34 सीटों पर जीत मिली है. जबकि BJP गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, वायानाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी ने शानदार डेब्यू किया है. उन्हें 4 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई है.

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मोदी ने जहां महाराष्ट्र में करारी हार के लिए कांग्रेस और INDIA गठबंधन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं, झारखंड में तेज विकास के लिए पहले ज्यादा मेहनत करने का वादा किया. मोदी ने कहा, “एक हैं तो सेफ हैं देश का महामंत्र बन गया. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र चुनाव का सबसे बड़ा संदेश एकता है.”

ये कौन सा रिकॉर्ड बना रहे राहुल गांधी? महाराष्ट्र में 20 सीटों के लिए जूझ रही कांग्रेस, समझिए BJP के साथ कैसे बढ़ता गया ‘नंबर गैप’

कैसे रहे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे?
महाराष्ट्र में BJP की अगुवाई वाले महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है. BJP ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं. कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (MVA) 46 सीटों पर सिमट गया. इनमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 20, कांग्रेस को 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें आईं. महाराष्ट्र में 2 सीटें अखिलेश यादव की सपा के खाते में गईं. 10 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

कब हुई थी वोटिंग?
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई. 2019 में 61.4% वोट पड़े थे. इस बार 65.11% वोटिंग हुई.

चुनाव के बड़े चेहरे
– देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से 39,710 वोटों से जीत गए हैं.
– अजित पवार बारामती सीट से 1,00,899 वोटों से जीत गए हैं.
-एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी से 1, 20, 717 वोटों से जीते हैं.
– आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से 8,801 वोटों से जीते हैं.

“एक हैं तो सेफ हैं…” : PM मोदी ने बताया महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों का ‘मैसेज’

सबसे कम और सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले कैंडिडेट
मालेगांव सेंट्रल से AIMIM के मोहम्मद खलिक सबसे कम वोटों के अंतर से जीते हैं. उन्हें 75 वोटों के अंतर से जीत मिली है. इसी तरह शिरपुर से BJP के काशीराम पवारा सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीते हैं. उन्हें 1, 45, 944 वोटों के अंतर से जीत मिली है.

एक्टर एजाज खान को मिले नोटा से भी कम वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्सोवा सीट से बिग बॉस सीजन 7 फेम एक्टर एजाज खान ने चुनाव लड़ा था. उनकी यहां जमानत जब्त हो गई है. आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एजाज को NOTA से भी कम वोट मिले हैं. एक्टर को 155 वोट मिले, जबकि 1298 लोगों ने NOTA का बटन दबाया. इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और फेसबुक पर 41 फॉलोअर्स वाले एजाज की हार पर तरह-तरह के मीम वायरल हैं.

CM पर फैसला बाद में
मुख्यमंत्री शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. माना जा रहा है BJP देवेंद्र फडणवीस को अगला CM बनाएगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. अभी डेट तय नहीं की गई है.

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद इन छह दिग्गज नेताओं का क्या है भविष्य?

BJP और कांग्रेस का कैसे रहा प्रदर्शन?
महाराष्ट्र में BJP ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा. इसमें से उसने 133 सीटें जीती. BJP का स्ट्राइक रेट 90% रहा. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वोट शेयर BJP का रहा. इस चुनाव में BJP को कुल 24.88% वोट मिले. कांग्रेस का वोट शेयर 10.53% है. शरद पवार गुट का वोट शेयर कांग्रेस से ज्यादा है. शिवसेना (UBT) का वोट शेयर 10.60%, NCP (शरद पवार गुट) 11.54%, शिवसेना (शिंदे गुट) का 12.62%, NCP अजित पवार गुट का 11.14% वोट शेयर है. अन्य छोटी पार्टियों और निर्दलीयों को मिलाकर वोट शेयर 18.69% रहा है.

कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 19% है. स्ट्राइक रेट के मामले में शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित पवार गुट कांग्रेस से कहीं आगे है. शिवसेना (शिंदे गुट) का स्ट्राइक रेट 66% और NCP (अजित पवार गुट) का स्ट्राइक रेट 67% है. शिवसेना (UBT) का स्ट्राइक रेट 20% और NCP(शरद पवार गुट) का स्ट्राइक रेट 12% है.

झारखंड चुनाव के नतीजे
झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार आ रही है. 81 सीटों में JMM गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है. झारखंड में BJP गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. ये बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम है. राज्य के 24 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. हेमंत सोरेन का फिर से गठबंधन का नेता चुना जाना तय है. वह राज्य में चौथी बार CM पद की शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे.

क्या गम है जो छिपा रहे हैं.. फडणवीस को लड्डू खिलाते शिंदे का चेहरा बता गया हाल-ए-दिल!

सत्तारूढ़ गठबंधन की अगुवाई करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 के चुनाव में 30 सीटें हासिल की थीं. कांग्रेस ने भी वर्ष 2019 का प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. राष्ट्रीय जनता दल को 4 और सीपीआई एमएल को 2 सीटों पर जीत मिली है. NDA के अन्य साझेदारों में आजसू पार्टी, जदयू और एलजीपी (आर) को एक-एक सीटों पर जीत मिली है. 

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को मिली एक सीट
अकेले चुनाव लड़ने वाली झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा नामक नई पार्टी ने एक सीट हासिल की है. इस पार्टी के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो गिरिडीह जिले की डुमरी सीट पर हेमंत सोरेन सरकार की मंत्री बेबी देवी को पराजित किया है.

सोरेन सरकार के 4 मंत्री हारे
हेमंत सोरेन सरकार के चार मंत्री चुनाव हार गए हैं. जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता को जदयू के सरयू राय ने पराजित कर दिया है. गढ़वा सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को BJP के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने हरा दिया है. डुमरी सीट पर झामुमो कोटे की मंत्री बेबी देवी को जेएलकेएम के जयराम कुमार महतो ने हराया है, जबकि लातेहार सीट पर JMM कोटे के मंत्री बैद्यनाथ राम को BJP के प्रकाश राम ने पराजित किया है.

चुनाव के बड़े चेहरे
-हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से जीत गई हैं.
-उनके छोटे भाई बसंत सोरेन ने दुमका सीट से जीत हासिल की है.
– चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष BJP के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी भी न सिर्फ चुनाव हार गए हैं, बल्कि तीसरे नंबर पर चले गए. 
-JMM-कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए नेताओं में एकमात्र चंपाई सोरेन अपनी सीट बचाने में सफल रहे, जबकि सीता सोरेन, गीता कोड़ा और लोबिन हेंब्रम चुनाव हार गए हैं. 
-चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन भी घाटशिला सीट पर और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका सीट पर चुनाव हार गईं. 
-पूर्व सीएम और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर पूर्वी सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने यहा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार को पराजित किया है.

कौन बनेगा CM, कब है शपथ ग्रहण?
झारखंड में हेमंत सोरेन का CM बनना तय है. अभी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

उपचुनाव के नतीजे
शनिवार को 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा (वायनाड, नांदेड़) सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आए. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख 10 हजार वोटों से हराया. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रवीन्द्र वसंत राव चव्हाण ने BJP के संतुक हंबार्डे को 1457 वोट से हराया. 

UP की 9 सीटों में से 7 BJP के खाते में गई
UP की 9 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे भी साफ हो चुके हैं. 9 में से 6 सीटों पर BJP ने बाजी मारी है, जबकि एक सीट BJP की सहयोगी RLD ने जीती है. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) भी अपनी 2 सीट बचाने में कामयाब हो गई है. उसे करहल और सीसामऊ सीट पर जीत मिली है. इस उपचुनाव ने मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी पर BJP ने 31 साल बाद कमल खिलाया है. वहीं, कटेहरी में 33 साल बाद चुनावी जीत का कमल खिल गया है.

UP की किस सीट पर किसे मिली जीत?
-मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से BJP और RLD उम्मीदवार मिथलेश पाल को जीत मिली है. उन्होंने 84,304 वोट हासिल किए हैं. सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को 53,508 वोट मिले हैं.

-मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर BJP के रामवीर सिंह को 1,70,371 वोट मिले. उन्होंने सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों से शिकस्त दी है. 

-गाजियाबाद सीट पर BJP ने 69,351 वोटों से जीत हासिल की है. BJP के संजीव शर्मा को 96,946 वोट मिले हैं. सपा के सिंह राज जाटव को 27,595 वोट मिले हैं.

-अलीगढ़ की खैर सीट पर BJP के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह दिलेर चुनाव जीते हैं. उन्हें 1,00,181 वोट मिले हैं. सपा उम्मीदवार चारु केन को 61,788 वोट मिले हैं.

-करहल (मैनपुरी) सीट से सपा के तेज प्रताप सिंह को जीत मिली है. सीसामऊ (कानपुर) से सपा के नसीम सोलंकी जीते हैं. मझवां (मिर्जापुर) सीट से BJP की शुचिस्मिता मौर्य को जीत मिली है.

-कटेहरी (अंबेडकरनगर) से BJP के धर्मराज निषाद को जीत मिली है. फूलपुर (प्रयागराज) से BJP के दीपक पटेल को जीत मिली है. 

पंजाब उपचुनाव के नतीजे
पंजाब की 4 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. गिद्दड़बाहा (मुक्तसर) सीट पर AAP के हरदीप सिंह ढिल्लन को जीत मिली है. डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) सीट से AAP के गुरदीप सिंग रंधावा ने जीत हासिल की है. चब्बेवाल (होशियारपुर) सीट से AAP के ही डॉ. ईशांक कुमार ने चुनाव जीता है. बरनाला सीट कांग्रेस के खाते में गई है. यहां से कुलदीप सिंह ढिल्लन ने जीत हासिल की है.

कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे
कर्नाटक की 3 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. चन्नपटना (रामनगर) से कांग्रेस के सीपी योगेश्वर ने जीत हासिल की है. शिग्गांव से कांग्रेस की तरफ से पठान यासिर अहमद खान जीते हैं. संदूर (बेल्लारी) से ई अन्नपूर्णा को जीत मिली है.

राजस्थान उपचुनाव के नतीजे
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. झुंझुनूं से BJP के राजेंद्र भांबू को जीत मिली है. रामगढ़ (अलवर) से BJP के सुखवंत सिंह को जीत मिली है. दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल जीते हैं. देवली उनियारा से BJP के राजेंद्र गुर्जर को जीत मिली है. सलुंबर से BJP की शांता अमृतपाल मीणा जीती हैं. चौरासी से भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा ने जीत हासिल की है. खींवसर से BJP के रेवंतराम दांगा को जीत मिली है.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के नतीजे
पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. सिताई (कूच बिहार) से TMC की संगीता राय ने चुनाव जीता है. मेदिनीपुर (पश्चिम) से सुजॉय हाजरा TMC की टिकट पर जीते हैं. मैहाटी (उत्तर 24 परगना) से TMC के सनत डे को जीत मिली है. हारोआ (उत्तर 24 परगना) से TMC के एसके रबीउल इस्लाम ने चुनाव जीता है. तालडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो को जीत मिली है. दोनों ने TMC के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती, इसका रिमोट देश के बाहर : PM मोदी

असम उपचुनाव के नतीजे
यहां की बेहाली से दिगंत घाटोवाल (BJP), ढोलाई से नीहार रंजन दास (BJP), सामागुड़ी से डिप्लू रंजन शर्मा (BJP), बोंगाई गांव से दीप्तिमयी चौधरी (असम गण परिषद), सिदली से निर्मल कुमार ब्रह्म (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी) को जीत मिली है.

बिहार उपचुनाव के नतीजे
बिहार के रामगढ़ से BJP के अशोक कुमार सिंह को, बेलागंज (गया) से JDU की मनोरमा देवी को, इमामगंज (गया) से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की दीपा कुमारी को और तरारी (भोजपुर) से BJP के विशाल प्रशांत को जीत मिली है.      

बाकी सीटों का हाल
– गुजरात की वाव(बनासकांठा) सीट पर  BJP के ठाकोर स्वरूपजी सरदारजी ने जीत हासिल की है.
-मेघालय की गाम्बेग्रे (वेस्ट गारो हिल्स) सीट से नेशन पीपुल्स पार्टी के मेहताब चांडी ए संगमा को जीत मिली है.
– केरल की चेलाक्कारा (त्रिशूर) विधानसभा सीट से CPIM के यूआर प्रदीप ने जीत दर्ज की है. पलक्कड़ से कांग्रेस के राहुल मामकूटथिल ने चुनाव जीता है.
-उत्तराखंड की केदारनाथ सीट से BJP के आशा नौटियाल ने जीत हासिल की है.
-छत्तीसगढ़ की रायपुर साउथ सीट से BJP के सुनील कुमार सोनी को जीत मिली है.
-मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से BJP के रमा भार्गव जीते हैं. विजयपुर से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की है.
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.