आठवले जी से भी मशविरा करेंगे… : CM कुर्सी के सवाल पर हंसते हुए ये क्यों बोल गए देवेंद्र फडणवीस
मुंबई:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन महायुति के जीत ओर बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर किसी विवाद से इनकार किया और कहा कि महायुति के नेता इस बारे में फैसला करेंगे. फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे.” वहीं, इस दौरान रामदास आठवले को लेकर देवेन्द्र फडणवीस ने चुटकी भी ली है.
महाराष्ट्र का CM कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि पहले तीनों दल अपना नेता चुनेंगे. फिर हमें सभी विधायकों को बुलाना होगा. चिंता न करें, हम सभी से उनकी राय पूछेंगे यहां तक कि अठावले जी (रामदास अठावले) से भी सलाह लेंगे.
केंद्रीय मंत्री अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं, जो महायुति का सहयोगी है. अठावले की पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर कलिना सीट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन वह उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट से हार गए. NDA गठबंधन ने चुनाव में जीत हासिल की है और राज्य की 288 सीटों में से 233 सीटों पर बढ़त बना ली है.
बीजेपी के कुछ नेताओं ने फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है, जिसके बीच फडणवीस ने कहा कि महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा) में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. फडणवीस ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, “महायुति में शामिल दलों के नेता (अगले मुख्यमंत्री के बारे में) फैसला करेंगे.”