महाराष्ट्र के दो और एग्जिट पोल के आए आंकड़े, जानिए किसकी बन सकती है सरकार

0 9


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद बुधवार को कई एग्जिट पोल सामने आए और ज्यातर एग्जिट पोल्स में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ की बड़ी जीत का अनुमान जताया है. वहीं, बृहस्पतिवार को दो नए एग्जिट पोल में भी NDA की जीत को लेकर बड़ा दावा किया गया है. बहुमत का आंकड़ा 145 है. 

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 178-200 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 82-102 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

टुडेज चाणक्य के एक अन्य एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 175 सीटें और एमवीए को 100 सीटें दी गई हैं, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट शामिल हैं.

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने एनडीए को कोंकण में 24, मराठवाड़ा में 30, मुंबई में 22, उत्तर महाराष्ट्र में 38, विदर्भ में 39 और पश्चिम महाराष्ट्र में 36 सीटें दी हैं.

महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.