CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. एक अधिसूचना में CBSE ने कहा कि कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल, 2025 को खत्म होगी.
पहली बार बोर्ड की ओर से परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों के परीक्षा के बीच पर्याप्त समय दिया गया है. ताकि छात्रों को ज्यादा समय मिल सके.
कैसे डाउनलोड करें सीबीएसई डेटशीट 2025
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर मुख्य वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा. बोर्ड परीक्षाओं के लिए “दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेट शीट 2025 पर क्लिक करें
- आपको एक पीडीएफ मिलेगा
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र जांचें और डाउनलोड करें
सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर तारीख की घोषणा की थी. 10वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2025 से आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के लिए 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी.