कोर्ट के बाहर सरेराह असिस्टेंट ने वकील को दरांती से काटा, खौफनाक वारदात कैमरे में कैद

0 8


नई दिल्ली:

तामिलनाडु के  कृष्णानगरी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, एक वकील को उसके सहयोगी ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वकील को काफी चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर घड़ल्ले से वायरल हो रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, वकील के सहयोगी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने वकील पर दरांती से हमला किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उस वक्त कई लोग मौजूद थे. 

फिलहाल पुलिस ने आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घायल वकील को निजी अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया जा रहा है. वकील को काफी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.  

एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपी शख्सकी किसी बात को लेकर बहस चल रही थी. इस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद सभी वकील एकजुट होकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. 

जिले के लगभग सभी वकील कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही साथ वकीलों की सुरक्षा की मांग की. वहीं इस मामले पर तामिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नमल्लाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अन्नामलाई ने कहा है कि प्रदेश में सुरक्षा ना के बराबर है. लगातार कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
 


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.