माधुरी को सलमान की भाभी के रोल में हजम नहीं कर पा रहे थे डायरेक्टर, इस चक्कर में एक्ट्रेस के हाथ से निकल गई ये हिट फिल्म

0 3

माधुरी को सलमान की भाभी के रोल में हजम नहीं कर पा रहे थे डायरेक्टर, इस चक्कर में एक्ट्रेस के हाथ से निकल गई ये हिट फिल्म

माधुरी दीक्षित को जब किया गया था रिजेक्ट


नई दिल्ली:

फिल्म रिलीज होने के 25 साल बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने 1999 की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के एक रोल को ठुकराने की अफवाहों पर बात की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खुद उन्हें फिल्म में नहीं लेने का फैसला किया था. माधुरी दीक्षित ने हाल ही में उन अफवाहों पर बात की. ऐसा दावा किया जाता है कि उन्होंने हम साथ-साथ हैं में सलमान खान और सैफ अली खान की भाभी के रोल को ठुकरा दिया था. जूम के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने हम साथ-साथ हैं के लिए मना नहीं किया था लेकिन मेकर्स को लगा कि अगर मैं सलमान की भाभी का रोल निभाऊंगी तो यह अजीब लगेगा. जब वह आकर मेरे पैर छूने वाला सीन करेंगे या कोई और इसी तरह का सीन.”

उन्होंने आगे कहा, “यह मैंने नहीं तय किया. एक खबर चल रही थी कि मैंने मना कर दिया था. बल्कि यह वे थे जिन्होंने मना कर दिया. सूरज जी ने कहा कि उन्हें मुझे उस रोल में लेने में अजीब लग रहा था.” आखिर में यह रोल तब्बू के हाथ लगा.

हालांकि रेडिफ के साथ पहले के एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, “अगर आप मुझे तब्बू की जगह रखते और सलमान को मेरे पैर छूते हुए देखते तो मुझे लगता है कि लोग सिनेमाघरों में हूटिंग करते. मुझे लगता है कि यह सही भी होता क्योंकि हम आपके हैं कौन में सलमान और मेरे बीच एक लव स्टोरी थी.” हम साथ-साथ हैं एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जो एक बड़ी जॉइंट फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक खास जगह रखती है.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.