अमेरिकन महिला पर चढ़ा Dolly Chaiwala बनने का खुमार, इंटरनेट पर काटा गदर

0 15

American Women Viral Video: बिल गेट्स को चाय सर्व करने के बाद अब डॉली चायवाला इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन चुका है. डॉली चायवाला केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर हैं. हाल ये ही कि अब उन्हें विदेशों के इवेंट में इनवाइट किया जाता है. कहा जाता है कि, वो एक इवेंट में शामिल होने का 5 लाख से 10 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. सोशल मीडिया पर बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते अब वह घर-घर में फेमस हो चले हैं. हाल ही में उन्हीं की स्टाइल कॉपी करती एक विदेशी महिला का वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय ‘डॉली चायवाला’ की नकल करती इस विदेशी महिला का वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

इंडिया से अमेरिका तक Dolly Chaiwala का बोलबाला (US woman mimics Indian chaiwala)

सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर इस वीडियो को @the_vernekar_family नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें जेसिका नाम की एक अमेरिकी महिला….इंडियन चायवाले डॉली की नकल करती दिखाई दे रही हैं. यही नहीं इस दौरान जेसिका चायवाले के अंदाज में चाय, समोसा और भाजी बेचते हुए भी नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका अनोखा अंदाज और मिमिक्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में चाय बेचते हुए जेसिका गाने-बजाने के अंदाज में चाय, चाय समोसा, समोसा. भज्जी, भज्जी चटनी, चटनी चिल्ला रही हैं.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोग बोले- अमेरिका की ‘डॉली चायवाली’ (dolly american chaiwala video)

वीडियो में जेसिका हाथ में एक ट्रे लिए दिखाई देती हैं, जिसमें समोसा चाय और दो कप नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके पति पूछते हैं कि, क्या तुम डॉली चायवाला की तरह बनने की कोशिश कर रही हो? इस पर जेसिका जवाब देती हैं कि, नहीं, मैं तो ‘जेसिका चायवाला’ हूं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, डॉली अमेरिकन चायवाली. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, आपकी दुकान कहां पर है. दूसरे यूजर ने लिखा, आप सबसे प्यारी चायवाली हैं, मुझे यकीन है कि आपकी चाय बहुत शानदार होगी. तीसरे यूजर ने लिखा, मुझे पसंद है भारतीय संस्कृति. चौथे यूजर ने लिखा, अमेरिका की ‘डॉली चायवाली.’

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.