क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, जिससे सरकार तोड़ रही ड्रग्स सिंडिकेट की कमर

0 3


नई दिल्ली:

भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए मादक पदार्थ रोधी एजेंसियां दिन रात मेहनत कर रही है. ऑपरेशन सागर मंथन की मदद से पिछले कुछ महीनों में काफी मात्रा में ड्रग्स और कई तरह के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. ये ड्रग्स समुद्र के रास्ते भारत भेजे जा रहे थे. मादक पदार्थ रोधी एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को गुजरात के पोरबंदर के करीब भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. साथ ही आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन को ‘सागर मंथन- 4’ नाम दिया गया.

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन

एनसीबी, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात पुलिस के खुफिया विंग की एक टीम बनाकर ‘ऑपरेशन सागर’ मंथन शुरू किया है. इसका लक्ष्य अवैध ड्रग्स की समुद्री तस्करी पर लगाम लगाना है.

  • इस साल की शुरुआत में  ‘ऑपरेशन सागर’ मंथन शुरू हुआ.
  • इस अभियान का लक्ष्य अवैध ड्रग्स की समुद्री तस्करी को रोकना है
  • हाल ही समय में नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ऑपरेशन सागर मंथन के तहत ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की हैं.
  • अब तक लगभग 3,400 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं.
  • तीन मामलों में 11 ईरानी नागरिकों और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़कर जेल भेजा गया है.
Latest and Breaking News on NDTV

ऑपरेशन सागर मंथन काफी सफल साबित हो रहा है. इस साल 28 फरवरी में एनसीबी, भारतीय नौसेना, गुजरात पुलिस ने संयुक्त रूप से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की थी. साथ ही हिंद महासागर में पांच विदेशियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था. गुजरात पुलिस के मुताबिक ड्रग्स को दक्षिणी राज्यों में पहुंचाया जाना था. लेकिन ऑपरेशन ‘सागर-मंथन 1’ के तहत उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया.

इस साल 24 फरवरी में वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ की हेरोइन मछली पकड़ने वाली नाव में पकड़ी गई थी. टीम ने 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

मार्च में 62 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त

8 मार्च, 2024 को एक खुफिया जानकारी के आधार पर ‘सागर मंथन-2’  ऑपरेशन शुरू किया गया था. एनसीबी, भारतीय नौसेना, गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत अरब सागर के जरिए भारत लाई जा रही 62 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया था. पाकिस्तानी नागरिक होने के संदेह में छह लोगों को हिरासत में लिया गया था. प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि जब्त की मेथमफेटामाइन को  पंजाब के अलावा दिल्ली और उसके आसपास भेजवना था. 

700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त

Latest and Breaking News on NDTV

शुक्रवार को भारतीय नौसेना ने गुजरात पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेप के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें समुद्र में 700 किलोग्राम मेथ जब्त की गई है. एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ ‘मेथामफेटामाइन’ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,500-3,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

एनसीबी ने एक बयान में कहा कि मादक पदार्थ लेकर भारतीय जल क्षेत्र में घुस रहे गैर-पंजीकृत जहाज को रोकने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर ‘सागर मंथन- 4’ नाम से एक अभियान शुरू किया गया था. संदिग्ध जहाज की पहचान की गई और नौसेना ने शुक्रवार को उसे रोककर मादक पदार्थ जब्त किए. अभियान को एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.