एनिमल का क्रूर अबरार अब लेगा डाकू महाराज से पंगा, क्या होगा जब टकराएंगे 55 पार के ये दो स्टार

0 8

एनिमल का क्रूर अबरार अब लेगा डाकू महाराज से पंगा, क्या होगा जब टकराएंगे 55 पार के ये दो स्टार

एनिमल का अबरार से भी ज्यादा क्रूर होंगे डाकू महाराज


नई दिल्ली:

Daaku Maharaaj Teaser: एनिमल मूवी का जमाल कुडू तो आपको याद ही होंगा. जी हां बिलकुल सही समझे हैं आप, हम बात कर रहे हैं एनिमल मूवी में अबरार का रोल निभाने वाले बॉबी देओल की. बॉबी देओल लंबे समय बाद इस मूवी के जरिए बड़े पर्दे पर दिखे. रोमांटिक और एक्शन हीरो की इमेज रखने वाले बॉबी देओल एनिमल में बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आए. जो बहुत क्रूर और हिंसक है. एक बार फिर बॉबी देओल ऐसे ही रोल में दिखाई देने वाले हैं. उन की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर देखकर तो यही जाहिर होता है. ये मूवी है डाकू महाराज. जिसके टीजर में बॉबी देओल का काफी इंप्रेसिव अंदाज नजर आ रहा है.

डाकू महाराज में बॉबी

डाकू महाराजा नाम की साउथ इंडियन मूवी का ट्रेलर कुछ ही घंटो पहले रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को आप सितारा इंटरटेनमेंट पर देख सकते हैं. इस मूवी में साउथ इंडियन मूवीज के सुपर स्टार नंदमुरी बालकृष्णनन लीड रोल में है. फिल्म का नाम डाकू महाराज और फिल्म में ऐसे कई सीन दिखाई देते हैं. जिसे देखकर लगता है कि फिल्म खतरनाक डाकुओं की कहानी है. इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आने लगते हैं. एक मिनट 36 सेकंड के टीजर में बॉबी देओल का काफी इंप्रेसिव लुक दिखाई दे रहा है. जो पूरे स्वैग के साथ मुंह में सिगरेट दबाते हैं और चलते हुए नजर आते हैं. उनके धांसू अवतार के साथ ये भी क्लियर नजर आ रहा है कि वो फिल्म में तगड़े विलेन के रोल में नजर आएंगे.

रवि किशन भी देंगे साथ

इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन भी दिखाई देंगे. बॉबी देओल की तरह वो भी विलेन की ही भूमिका में होंगे. टीजर में रवि किशन का भी लुक साझा किया गया है. नंदमुरी बालकृष्णन की ये फिल्म एक ऐसे राजा की कहानी बताई जा रही है जिसके पास कोई राज्य नहीं था. फिर भी वो राजा था और दूसरे राज्यों से युद्ध लड़ता था. इसलिए उसका नाम पड़ गया ता डाकू महाराज.



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.