अमेरिका में $10 बिलियन का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां

0 3


नई दिल्ली/अहमदाबाद:

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अमेरिका का दोस्त बताया था. अब अदाणी ग्रुप ने अमेरिका के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में भारी निवेश करने का ऐलान किया है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि उनकी कंपनी US एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इस प्रोजेक्ट से 15 हजार नौकरियां पैदा होंगी.

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. अदाणी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप को बधाई. जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है, अदाणी ग्रुप अपनी ग्लोबल विशेषज्ञता का फायदा उठाने और अमेरिका के एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है. इसका लक्ष्य 15000 नौकरियां पैदा करना है.”

गौतम अदाणी से मिले EU-बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूत, जानिए क्या हुई बात

इससे पहले अदाणी ग्रुप ने देश के मेटल इंडस्ट्री में भारी निवेश करने का ऐलान किया था. मेटल इंडस्ट्री में अदाणी ग्रुप 5 बिलियन डॉलर (करीब 42 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है. इस मेटल कारोबार में खनन, शोधन और तांबा, लोहा, इस्पात और एल्युमीनियम के प्रोडक्शन पर फोकस किया जाएगा.

अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में मैजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए CCI से मांगी मंज़ूरी

राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ट्रंप को दी थी बधाई
6 नवंबर को अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद गौतम अदाणी ने X पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें बधाई दी थी. अदाणी ने लिखा था, “अगर इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डोनल्ड ट्रंप हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का लोकतंत्र किस तरह अपने लोगों को सशक्त बनाता है. कैसे अपने संस्थापकों के सिद्धांतों को कायम रखता है. 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई.”

Adani परिवार ने FY24 में दिया 16% ज्यादा दान, शिक्षा और कौशल विकास पर रहा मुख्य फोकस

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.