हाथ जोड़कर आपसे विनती है.., दिल्ली में DTC बस मार्शल्स की बहाली को लेकर गर्म हुई राजनीति, बीजेपी ने सीएम पर बोला हमला

0 4


नई दिल्ली:

दिल्ली में मार्शल और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली को लेकर राजनीति गर्म होती जा रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आवास पर जाएंगे.  बीजेपी नेता सीएम से बस मार्शल और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का आदेश देने की मांग करेंगे.

वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री आतिश मारलेना हमने आपसे केवल एक ही मांग रखी है की माननीय उपराज्यपाल के आदेश के बाद मार्शल्स और सभी सिविल डिफेंस वालंटियर्स की बहाली का आदेश आपको देना है.  1 तारीख से सभी को काम पर लगना था लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. 

हाथ जोड़कर आपसे विनती है कि उन्हें काम पर वापस लगा लीजिए और इसके लिए कल मैं आपके निवास आ रहा हूं. अपने साथियों के साथ ताकि आप सभी की बहाली का आदेश दे. 

उपराज्यपाल ने भी साधा था निशाना 
दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शनिवार को मुख्यमंत्री आतिशी से पिछले साल ‘बस मार्शल’ के पद से हटाए गए 10 हजार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवियों (सीडीवी) की पुनः नियुक्ति में तेजी लाने को कहा. आतिशी को लिखे पत्र में सक्सेना ने कहा कि सीडीवी को तत्काल पुनर्नियुक्त करने के उनके स्पष्ट आदेश के बावजूद, उन्हें इस संबंध में मुख्यमंत्री से अभी तक कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है.

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन बसों में सीवीडी के तौर पर काम करने वाले करीब 10 हजार व्यक्तियों को राजस्व विभाग और वित्त विभाग की आपत्तियों के बाद पिछले साल नवंबर में हटा दिया गया था.

सक्सेना ने पत्र में कहा, “बेशक आप और आपकी पार्टी के नेता इनकी बहाली का श्रेय लेने की राजनीति करते रहें लेकिन इन आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के कल्याण में अब और देरी किसी भी तरह से ठीक नहीं है.”

ये भी पढ़ें- : 

दिल्‍ली: ट्रैफिक पुलिस वालों को कार चालक ने घसीटा, आरोपी के खिलाफ हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.