‘ये तो सैंपल, टैंकर भर कर लाएंगे’… स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की CM आतिशी के गेट पर डाला गंदा पानी

0 6


नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी CM आवास के गेट पर डाल दिया. स्वाति मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी देते हुए बताया है कि अभी तो ये सैंपल था. अगर हालात ठीक नहीं हुए, तो घरों से टैंकर में भरकर गंदा पानी लाया जाएगा. इस गंदे पानी को मुख्यमंत्री के घर के बाहर उसे डाला जाएगा.

स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं द्वारका के सागरपुर में गई थी. वहां पर लोगों ने मुझे बुलाया था, क्योंकि वहां की बहुत बुरी हालत है. मैंने वहां देखा कि सारी सड़कें टूटी-पड़ी हैं. गली-गली में गंदगी फैली हुई है और पीने के पानी का बुरा हाल था. मैंने जब एक घर का नल खोला, तो पीने के लिए काला पानी निकलने लगा. उसी पानी को बोतल में भरकर मुख्यमंत्री को दिखाने लेकर आई हूं.”

BJP ने सीएम आतिशी और AAP प्रमुख केजरीवाल के लिए यमुना घाट पर क्यों लगाया सिंहासन?

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री आतिशी को बताना चाहती हूं कि दिल्ली में जगह-जगह काला और पीला पानी आ रहा है. इससे जनता परेशान है.”

स्वाति ने आरोप लगाया, “जब मुख्यमंत्री का घर बनता है, तो उसके अंदर 15 करोड़ की लागत लगती है और उसमें वॉटर एंड सैनिटेशन सिस्टम बनाया जाता है. ये नेता दिल्ली की जनता को मरने के लिए छोड़ देते हैं. अभी दीपावली का त्योहार था, फिर छठ आने वाला है, आज गोवर्धन पूजा है और यह है दिल्ली सरकार का तोहफा दिल्ली वालों के लिए.”

स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, “अगले 15 दिन में यह हालत ठीक नहीं किए गए, तो अभी एक बोतल लेकर आए हैं, एक सैंपल के तौर पर, इसके बाद लोगों के घरों से गंदे पानी को भर कर टैंकर में लेकर आएंगे और मुख्यमंत्री के घर के बाहर डालूंगी.”

अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो BJP जिम्मेदार, दिल्ली वाले लेंगे हमले का बदला: CM आतिशी


Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.