Chhoti Diwali Wishes: छोटी दिवाली पर सभी को भेजिए ये खास शुभकामनाएं, दीजिए त्योहार की बधाई

0 3

Chhoti Diwali 2024: दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि 5 दिनों का त्योहार माना जाता है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. धनतेरस के अगले दिन मनाई जाती है छोटी दिवाली और उसके बाद आती है बड़ी दिवाली. छोटी दिवाली के दिन ही नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) मनाई जाती है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस साल छोटी दिवाली 30 अक्टूबर, बुधवार के दिन मनाई जा रही है. इस दिन आप भी सभी को शुभकामनाएं भेजकर छोटी दिवाली की बधाई दे सकते हैं.

अयोध्या राम मंदिर में मनाई जाएगी पहली दिवाली, 28 लाख दीयों से रोशन होगी राम नगरी 

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं | Chhoti Diwali Wishes 

हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से यह दिवाली मनाना.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं यह पर्व, आज छोटी दिवाली है.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना करो हमारी स्वीकार.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली!

Latest and Breaking News on NDTV

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

आई-आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
दिवाली की बधाई!

Latest and Breaking News on NDTV

दीप जलाओ
बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं
छोटी दिवाली.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

दिवाली की दिव्य ज्योति
आपके घर को खुशियों से भर दे.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं! 

Latest and Breaking News on NDTV

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.