Tiger 3 OTT Release: सलमान खान का ऐलान, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी टाइगर 3 ने दस्तक

0 20

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान का ऐलान, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी टाइगर 3 ने दस्तक

Tiger 3 On Prime टाइगर 3 अमेजन प्राइम पर हुई रिलीज

नई दिल्ली:

Tiger 3 OTT Release: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मचअवेटेड फिल्म टाइगर 3 12 नवंबर को दिवाली धमाका करते हुए दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने देश ही नहीं वर्ल्डवाइड फैंस का प्यार बटोरा था. हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी थे, जो किसी कारण थियेटर में फिल्म नहीं देख पाए थे. लेकिन अब सलमान खान ने उन फैंस को तोहफा देते हुए टाइगर 3 की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

यह भी पढ़ें

अमेजन प्राइम पर टाइगर 3 के आने का ऐलान करते हुए सलमान खान ने लिखा, लॉक्ड, लोडेड और तैयार. आ रहा है टाइगर. टाइगर 3 ऑन प्राइम अभी देखें प्राइम वीडियो पर. इस न्यूज को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी की भरमार कर दी है. एक यूजर ने लिखा, ओएमजी आखिरकार… दूसरे यूजर ने लिखा, टाइगर एक्शन मोड एक्टिवेटेड. तीसरे यूजर ने लिखा, वेलकम बैक टाइगर. 

कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने भारत में 300 करोड़ पार की कमाई हासिल की थी. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 450 करोड़ पार किया था. जैसा कि सभी जानते हैं टाइगर 3 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म टाइगर 3, जो साल 2017 में आई टाइगर जिंदा है का फॉलो अप है. 

बता दें, टाइगर 3 के बाद सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की एनिमल, विक्की कौशल की सैम बहादुर, शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार का क्रेज देखने को मिला है. वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई अपने नाम कर चुकी हैं. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.