“अरविंद केजरीवाल को आज किया जाएगा गिरफ्तार, पुलिस ने CM आवास जाने वाले रास्ते किए बंद”: AAP का दावा

0 10

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने बुधवार को तीसरी बार नजर अंदाज कर दिया, जिसके बाद पार्टी नेताओं का दावा है कि ईडी की टीम सीएम केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर सकती है. AAP सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सीएम के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं.  मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी वहां जाने से रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी के आरोप में दो गिरफ्तार: पुलिस

आज हो सकती है सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी-आतिशी

इस बीच आम आदमी पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि आज प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है. AAP नेता और मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर ये दावा किया है.

दिल्ली पुलिस केजरीवाल के घर मारेगी छापा-AAP

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने बुधवार को तीसरा नोटिस भेजा था. इससे पहले 2 नवंबर और 21 दिसंबर को भी दिल्ली सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. आप के कई नेताओं ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के घर पर छापा मारेगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-“अरविंद केजरीवाल को ED आज कर सकती है गिरफ्तार”: AAP नेताओं ने किया दावा

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.