“समस्याओं के समाधान के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी”: असम में RSS चीफ मोहन भागवत

0 32

“समस्याओं के समाधान के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी”: असम में RSS चीफ मोहन भागवत

असम के एक कार्यक्रम में सनातन धर्म पर बोले मोहन भागवत.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

असम: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि हमारा देश (RSS Chief Mohan Bhagwat On Sanatan Dharma) एक है. समस्याओं के समाधान के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी है. सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा. मोहन भागवत ने यह बात असम के माजुली के उत्तरी कमला बारी सत्र में आयोजित “पूर्वोत्तर संत मणिकंचन सम्मेलन – 2023” में कही. RSS प्रमुख ने कहा, “हमारा देश एक है, यहां विभिन्न समुदाय हैं, लेकिन जिसे हम ‘धर्म’ कहते हैं, वह सभी के लिए समान है. यह मानवता है, यह ‘सनातन धर्म’ है. यह जरूरी है कि हमारा समाज एकजुट हो और एकजुट होकर अपनी समस्याओं का समाधान करे.” 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने गीता श्लोक के गलत अनुवाद के लिए मांगी माफी

भारत की परंपरा सर्व-समावेशी 

आरएसएस प्रमुख ने कहा, “भारत की ‘संस्कृति’ ‘एकम सत् विप्रा बहुधा वदन्ति’ (सत्य एक है लेकिन बुद्धिजीवियों द्वारा इसे अलग-अलग तरीके से प्रकट किया जाता है) के माध्यम से प्रतिबिंबित होती है. यह सर्व-समावेशी परंपरा केवल भारत में मौजूद है.” असम में हुए इस सम्मेलन में 104 आध्यात्मिक नेता और पूर्वोत्तर राज्यों के 37 विभिन्न धार्मिक संस्थानों और संप्रदायों से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस दौरान देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों और इसमें सक्रिय विभिन्न संप्रदायों के मुद्दों पर चर्चा की गई. 

सनातन शाश्वत है-मोहन भागवत

इससे पहले, हरिद्वार के श्री हरिहर आश्रम में ‘दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव’ का उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि ‘सनातन’ शाश्वत है. उन्होंने कहा, “सनातन था, है और हमेशा रहेगा. जो बचा है वह सनातन है.” आरएसएस चीफ ने कहा कि भारतीय परंपराओं में सभी ‘संप्रदाय’ व्यक्ति को ‘शुद्ध’ करते हैं.

हमें सभी को जोड़ना होगा-RSS चीफ

मोहन भागवत ने कहा, “भारतीय परंपराओं में सभी संप्रदाय एक चीज की ओर ले जाते हैं, वे आपको शुद्ध करते हैं. हमें उन तक पहुंचना होगा. ऐसे बहुत से हिंदू हैं जिन तक हम अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं. हमारा कोई आंदोलन नहीं होगा. हम हिंदू समाज में बहुत शक्तिशाली समूह नहीं हैं. यह समूह पूरे हिंदू समाज को संगठित और विस्तारित करेगा. हमें हर जगह जाना होगा और सभी तक पहुंचना होगा. कुछ चीजों पर कोई सहमत और कोई असहमत हो सकता है, लेकिन हमें सभी को जोड़ना होगा.” 

ये भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका! कोलोराडो के बाद एक और US राज्य ने राष्ट्रपति चुनाव से रोका

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.