Year Ender 2023: किसने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, निशाने पर रहीं फिल्में और सितारे

0 9

यहां सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की, जो फिल्मकार करण जौहर के कॉफी विद करण शो में पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ शो में आए थे, जहां दीपिका और रणवीर सिंह ने अपने शादी से पूर्व अपने रिश्तों लेकर ऐसा कुछ कहा कि हंगामा हो गया और ट्रोलर्स दोनों के पीछे पड़ गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

कॉफी विद करण शो में दीपिका के बयान पर बिफरे रणवीर सिंह

करण जौहर के कॉफी विद करण शो (Koffee with Karan 8)के 8वें संस्करण के पहले मेहमान बनकर पहुंचे सेलिब्रेटी हसबैंड और वाइफ की जोड़ी एक्स्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह. शो में दोनों सेलिब्रिटीज अपने निजी रिश्तों को लेकर चर्चा कर रहे थे और इस दौरान दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपनी शादी को लेकर एक हैरतअंगेज खुलासा किया.

दरअसल, दीपिका ने शो में यह कहकर चौंका दिया कि रणवीर सिंह से डेट करते समय भी वो कई और लड़कों से मिलती रहीं थी. दीपिका के मुंह यह सुनते ही रणवीर झल्ला गए और बोले, मुझे याद है शुरुआती 6 महीनों में 2-3 से तीन आशिक थे. यहां बता दें कि रणवीर- दीपिका दोनों तब कमिटेड नहीं थे, लेकिन ट्रोलर्स ने दोनों को जमकर ट्रोल किया.

Latest and Breaking News on NDTV

आलिया के लिपिस्टिक वाले बयान पर रणबीर कपूर पर बरसे ट्रोलर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) द्वारा हसबैंड और एक्टर रणबीर कपूर को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया. दरअसल, एक इंटरव्यू में दिए एक बयान में आलिया भट्ट ने कहा कि उनके पति रणबीर कपूर को उनका लिपिस्टिक लगाना बिल्कुल पंसद नहीं है. 

आलिया ने कहा, अगर वो लिपस्टिक लगाती हैं, तो रणबीर उसे फौरन हटा देते हैं. इसके सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने रणबीर की क्लास लगा दी.

लिपिस्टिक को लेकर पति रणबीर कपूर की सोच पर आलिया भट्ट के खुलासे से इंटरनेट पर मौजूद ट्रोलर्स को मौका मिल गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की क्लास लगा दी. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को रेड प्लैग और टॉक्सिक जैसे टैग दिए गए, जिसके बचाव में रणबीर कपूर ने चुप्पी साध लिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

आदिपुरुष के अजीबोगरीब डॉयलाग पर बुरी ट्रोल किए गए मनोज मुंतशिर

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Aadipurush) के लिए भगवान हनुमान के लिए लिखे अजीबोगरीब डॉयलाग के लिए गीतकार और संवाद लेखक मनोज मुंतसिर (Manoj Muntashir) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. फिल्म ‘केसरी’ के लिए लिखे गाने ‘तेरी मिट्टी’ के लिए खूब सराहे गए मनोज मुंतसिर को ट्रोलर्स ने जब लताड़ा तो मनोज अपने डॉयलाग के बचाव में उतर गए. 

फिल्मों के लिए गाना और संवाद लिखने वाले गीतकार मनोज मुंतसिर विवादित डॉयलाग के लिए मशहूर हुई फिल्म आदिपुरुष के डॉयलाग राइटर थे, इसलिए सोशल मीडिया पर वो ट्रोलर्स निशाने पर अधिक रहे.

रामायण पर बेस्ड फिल्म आदिपुरुष में साउथ सुपर स्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भगवान राम और मां सीता के किरदार में थे. तान्हाजी जैसे सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक ओम राउत को फिल्म से बहुत उम्मीद थी, लेकिन फिल्म में भगवान राम और लंकापति रावण के वेशभूषा से लेकर उनके डॉयलाग की खूब आलोचना हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

बवाल के इस डॉयलाग पर इंटरनेशनली ट्रोल हुए वरुण धवन 

ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज हुई फिल्म बवाल (Bawaal) के एक डॉयलाग पर विवाद हो गया. दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म बवाल में वरुण धवन और जान्हवी कपूर लीड रोल में थे. फिल्म बवाल में दिखाए गए एक सीन में बोले गए एक डॉयलाग लेकर वरुण धवन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और वरुण धवन को सामने आकर सफाई देनी पड़ गई. 

फिल्म बवाल में एक सीन में वरुण धवन हसबैंड-वाइफ के उतार-चढाव भरे रिश्तों की तुलना ऑशविट्स (Auschwitz) कैंप में पीड़ित और मरने वाले यहूदियों (Jews) से की.

फिल्म के कंट्रोवर्शियल डॉयलाग पर इंटरनेशनल लेवल पर विरोध दर्ज किया, क्योंकि डॉयलाग में उक्त समानता लोगों को पसंद नहीं आई. यहूदियों से जुड़ी एक एनजीओ ने सोशल मी़डिया पर फिल्म और फिल्म मेकर्स को टैग करते हुए बवाल को प्राइम वीडियो से हटाने की मांग कर डाली.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रोलर्स के निशाने पर आई ओपेनहाइमर की ये डॉयलाग

हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) का एक डॉयलाग सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर में अभिनेता सिलियन मर्फी प्रेमिका जीन टैटलाक के साथ एक इंटीमेट सीन के दौरान भारतीय धर्म ग्रंथ भगवद गीता उठाकर उसकी एक पंक्ति पढ़ते हुए नजर आते हैं, जो भारतीय दर्शकों को नागवार गुजरा.

फिल्म में ओपेनहाइमर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सिलियन मर्फी इंटीमेट सीन के दौरान बुलसेल्फ से भगवद गीता की एक प्रति निकालता है और प्रेमिका जीन टैटलॉक को एक पंक्ति पढ़ने को कहता है.

फिल्म ओपेनहाइमर की उस विवादित सीन में भगवद गीता का उद्धरण  ‘मैं मौत बन गया हूं, दुनिया का विनाशक’ को पढ़ता है, जो भारतीय महाकाव्य महाभारत के 700 श्लोक वाली भगवत गीता का हिस्सा है. इंटीमेट सीन के दौरान भारतीय धर्म ग्रंथ के श्लोक पढ़ने को लेकर ट्रोलर्स ने फिल्म के निर्माता क्रिस्टोफर नोलन को जमकर फटकारा. 

ये भी पढ़ें-King Khan 2023 Year End Special: शाहरुख खान ने की ब्लॉकबस्टर वापसी, 2023 में लगाई सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.