BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती उच्च माध्यमिक के 19 विषयों के रिजल्ट जारी, काउंसलिंग शेड्यूल और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट
नई दिल्ली:
BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के उच्च माध्यमिक और मध्य के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आयोग ने उच्च माध्यमिक के 19 विषयों और मध्य के एक विषय सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी किया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में कुल 29094 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. मध्य में सामाजिक विज्ञान में 8196 सफल उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया है. आयोग ने फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री, मैथिली, बांग्ला, पाली, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, बॉटनी, इतिहास, उद्यमिता, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, जंतुविज्ञान और संस्कृत विषयों के नतीजे जारी किए हैं. बीपीएससी शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से परिणाम की जांच कर सकते हैं. सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग भी सोमवार से शुरू कर दी गई है. मंगलवार को मध्य विद्यालय के लिए हुए सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी. सभी उम्मीदवारों को आवंटित जिले में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा.