“JDU का RJD में जल्द होगा विलय”: गिरिराज सिंह ने किया दावा तो ललन सिंह बोले “ये उनका TRP स्टंट”

0 16

“JDU का RJD में जल्द होगा विलय”: गिरिराज सिंह ने किया दावा तो ललन सिंह बोले “ये उनका TRP स्टंट”

जेडीयू और आरजेडी को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा दावा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

अपनी बेकाब बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लालू-नीतीश को लेकर बड़ा दावा किया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का लालू यादव की पार्टी आरजेडी में विलय हो जाएगा. उनका कहना है कि लालू यादव ने खुद उनके कान में यह बात कही है. उनका लालू यादव के साथ बहुत ही पुराना संबंध है. दोनों दलों के विलय (Giriraj Singh Claims RJD-JDU Merger Soon) की बात भी लालू यादव ने ही उन्हें बताई है. गिरिराज सिंह ने कहा कि वह हर बात राजनीतिक दृष्टि से नहीं बोलेंगे, लेकिन वह जरूर करेंगे कि आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द जेडीयू और आरजेडी का विलय हो जाएगा. हालांकि जेडीयू ने इसे सिर्फ और सिर्फ टीआरपी स्टंट करार दिया है. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव को ED ने फिर भेजा समन, 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

गिरिराज सिंह के दावे पर ललन सिंह का पलटवार

गिरिराज सिंह के इस बयान पर जेडीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. ललन सिंह से पत्रकारों ने जब विलय को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को छोड़िए, उनकी अपनी टीआरपी रहती है. उन्हें कुछ बोलना है इसीलिए वह बोलते रहते हैं. ललन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि गिरिराज सिंह झटका और हलाल मीट की बात करते हैं, जबकि वह खुद ढाई किलो मीट खाते थे. तब वह बाजार से कौन सा मीट मंगवाते थे, झटका या हलाल… ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि गिरिराज सिंह टीआरपी के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.