केशव महाराज के आते ही स्टेडियम में बजने लगा ‘राम सिया राम’, केएल राहुल का दिल भी गदगद हुआ, देखें वायरल वीडियो
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे एकदिवसीय मकाबले में बेशक टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. इस सीरीज़ में भारत ने 2-1 से मुकाबला पूरी तरह से अपने नाम कर लिया. वहीं तीसरे मैच में कई बेहतरीन पल भी देखने को मिले. तीसरे वनडे में जब साउथ अफ्रीका के केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए आए तो केएल राहुल और उनके बीच एक बड़ी मजेदार बातचीत कैमरा में कैद हो गई, जिसकी वीडियो भी अब वायरल हो रही है. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अफ्रीकी बल्लेबाज केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो स्टेडियम में राम, सिया राम के गाने बजने लगते हैं. इस पर केशव महाराज से कप्तान केएल राहुल पूछते हैं कि आप जब भी आते हैं तो राम के गाने बजने लगते हैं. इसपर केशव महाराज कहते हैं- हां. यह वीडियो लोगों को भा रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
Hahahahha….Rahul- “Keshav bhai, every time you come, they play this song (Ram Siya Ram) 🤍🤍🤍 pic.twitter.com/79NtNEbomk
— tea_addict 🇮🇳 (@on_drive23) December 21, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में जय सिया राम के गाने बज रहा है. वहीं विकेट के पीछे भारत के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं. केएल राहुल केशव महाराज से पूछते हैं. केशव भाई, जब भी आप खेलने आते हैं तो राम सिया राम के गाने बजने लगते हैं. इस पर केशव महाराज मुस्कुरा कर जवाब देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को on_drive23 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यही सनातन की परंपरा है. वहीं इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- केशव महाराज भले ही भारत से दूर हैं, मगर संस्कृति रोम-रोम में मौजूद है.