एक्स की सर्विस को फिर किया गया बहाल, भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को हुई थी परेशानी
नई दिल्ली:
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स की सेवाओं को एक बार फिर बहाल कर दिया गया गया है. एक्स गुरुवार दोपहर को एकाएक ठप हो गया था. इसके बाद काफी देर तक यूजर्स कोई पोस्ट या किसी तरह की दूसरी चीजें एक्स पर नहीं कर पा रहे थे.हालांकि, दुनियाभर से मिल रही शिकायतों के बाद एक्स ने इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया था.
एक्स पर इस गड़बड़ी की शिकायत बाद में उपभोक्तों ने भी की. उपभोक्ताओं की तरफ से मिल रही शिकायतों पर एक्स ने तुरंत काम करते हुए इन गड़बड़ियों को दूर किया. हालांकि, इन गड़बड़ियों को ठीक करने में आधे घंटे के करीब का समय जरूर लगा था.
डाउनटाइम ट्रैकिंग सेवा डाउनडिटेक्टर के पास उपयोगकर्ताओं की 67,000 से अधिक रिपोर्टें थीं, जिन्होंने कहा था कि एक्स में गुरुवार को कुछ गड़बड़ी आई है. जबकि वेबसाइट के भारतीय संस्करण में समान शिकायत के साथ 4,800 से अधिक रिपोर्टें थीं. गौरतलब है कि प्रकाशन के समय, ट्विटर का एपीआई स्टेटस पेज “ऑल सिस्टम्स ऑपरेशनल” दिखाता है.