6 दिनों में 42 इवेंट…फिर भी एनर्जी बरकरार…विवेक रामास्वामी ने बताया इसके पीछे का राज
वाशिंगटन डीसी:
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने हाल ही में कई कैंपेन में भाग लिया, लेकिन हर बार उनकी एनर्जी हमेशा की तरह बरकरार थी. अब उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवारों की संभावित रेस में शामिल विवेक रामास्वामी ने इस वीक शनिवार तक 42 प्रचार अभियानों में भाग लिया था, जो 2024 के किसी भी अन्य उम्मीदवार से अधिक है. रामास्वामी ने अपने वर्क स्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह आयोवा में “भीड़ की ऊर्जा” से प्रेरित हैं.
यह भी पढ़ें
बता दें, ओहायो में रहने वाले उद्यमी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) अगले सप्ताह भी प्रचार -प्रसार में जोरों-शोरों से जुटे रहेंगे, जिसमें 38 कार्यक्रम शामिल हैं.
रामास्वामी ने कहा कि “W-O-R-K” एक ऐसा फॉर्मूला रहा है, जिसने मेरे जीवन में मेरे लिए काम किया है, चाहे वह मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि में हो, चाहे वह एक छात्र के रूप में हो, चाहे वह मेरे करियर में हो, एक व्यवसायी के रूप में हो और अब इस यात्रा पर यह काम कर रहा है.
लगभग 630 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ येल लॉ स्कूल ग्रेजुएट रामास्वामी अपना अभियान ऐसे चला रहे हैं जैसे वह अपना व्यवसाय चला रहे हों – यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास बहुत कम समय है.
हाई स्कूल के समय से ही रामास्वामी को जानने वाले फ्रेरिक्स ने कहा, “ऐसा कोई नहीं है जिससे मैं कभी मिला हूं जो सुबह उठता है और फ़ोन कॉल लेते समय काम करता है.”
भारतीय अमेरिकी नेता जानते हैं कि अगर उन्हें आयोवा में उलटफेर करना है तो उन्हें अभी भी अधिक वोटर्स की जरूरत है, और इसीलिए वह अपना कैलेंडर भर रहे हैं.यूएसए टुडे ने रामास्वामी के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि जो हिस्सा मुझे ऊर्जा देता है वह यह देखना है कि हमारे कार्यक्रमों में आने वाले इतने सारे लोग वास्तव में हमारे देश के बारे में कितने गंभीर हैं.”
ये भी पढ़ें- “सैन्य दबाव बनाए रखना जरूरी…” इजराइली सेना द्वारा गलती से 3 बंधकों को गोली लगने पर PM नेतन्याहू
ये भी पढ़ें- बिना दस्तावेज वाले आप्रवासी अमेरिका के खून में जहर घोल रहे हैं : डोनाल्ड ट्रंप