बचपन वाली कैंडी और चॉकलेट के रैपर्स ताज़ा कर देंगे पुरानी यादें, बेंगलुरु के इस स्टोर का यूनिक मार्केटिंग आइडिया वायरल
बेंगलुरु (Bengaluru) के एक सुपरमार्केट (Supermarket) ने अपने मार्केटिंग आइडिया से सोशल मीडिया यूजर्स को इंप्रेस किया है और पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी है. एक्स यूजर शरण्या शेट्टी ने एक पोस्ट में एमके रिटेल में लगाई गई ‘नॉस्टेल्जिक वॉल’ की एक तस्वीर शेयर की और इसे ‘पीक बेंगलुरु’ मोमेंट कहा. तस्वीर में आपको बीते सालों के पॉपुलर प्रोडक्ट्स के रैपर नजर आएंगे, जिन्हें पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इस्तेमाल करते रहे हैं और पसंद करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सजा दिया यादों का गलियारा
कांच के भीतर बंद, दीवार पर पुराने कैंडी रैपर और टूथपेस्ट समेत दूसरे घरेलू ब्रांड पैकेजों की एक सीरीज देखी जा सकती है. ये सभी पुराने दिनों के पॉपुलर प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते थे और अब एक बार फिर उनके रैपर्स को देख लोग नॉस्टेसेजिक हो रहे हैं. तस्वीर में दीवार पर लगी पामोलिव साबुन, लिप्टन टी बैग्स, कोलगेट टूथपेस्ट और चिकलेट्स गम पैकेट्स नजर आ रही हैं. तस्वीर को कैप्शन देते हुए में लिखा है, यह इस सुपर मार्केट में पुरानी यादों को ताजा करने वाला लेकिन मार्केटिंग का एक बहुत ही प्यारा आइडिया है.
This was such a lovely nostalgia yet marketing idea by this supermarket. 🫰#PeakBengalurupic.twitter.com/fcGy7VKy7J
— Maya (@Sharanyashettyy) December 12, 2023
यूजर्स हुए नॉस्टेल्जिक
इस कलेक्शन में किटकैट जैसे पॉपुलर चॉकलेट हैं, जो लंबे समय से लोगों को लुभाने में सफल रहे हैं और आज भी बरकरार है. इसके पैकेट किस तरह साल दर साल बदलते रहे ये भी इस दीवार पर नजर आता है. स्निकर्स, फैंटम स्वीट सिगरेट कैंडीज और ट्विक्स बार के पुराने पैकेट्स यहां देखे जा सकते हैं. इन पैकेट्स को देख इंटरनेट यूजर्स यादों के गलियारे में डूबे नजर आ रहे हैं.