Stock Market: US फेडरल रिजर्व के इस फैसले से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

0 24

यूएस फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया.फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC)  ने बेंचमार्क ब्याज दरों को  5.25-5.50 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला किया है.

शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex Today) करीब 600 अंकों की उछाल के साथ 0.94% बढ़कर 70,245.85 पर पहुंच गया. इसके साथ ही एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 50 इंडेक्स  0.87% बढ़कर 21,107 अंक पर पहुंच गया. वहीं, भारतीय समयानुसार, 9:30 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 750 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 70,338.39 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी (Nifty)  21,136.00 पर पहुंचकर कारोबार रहा था.

इसके बाद भी शेयर बाजर में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. सेंसक्स और निफ्टी दोनों में शानदार बढ़त देखी जे रही है. 9 बजकर 50 मिनट पर  सेंसक्स 854 अंकों (1.23%) की तेजी के साथ 70,438.75 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 232.60 अंक (1.11%) की बढ़त के साथ 21,158.95 के लेवल पक पहुंच गया. 

बीते दिन मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले दिन यानी बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,584.60 अंक पर बंद हुआ था.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 19.95 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 20,926.35 अंक पर बंद था.

अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में आई तेजी के बीच, अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. आज अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) तेजी के साथ 2,900.95 अंक पर खुला. इसके कुछ देर बाद यह 2,923.00 के लेवल पर पहुंच गया. इसके साथ ही 10 बजे करीब अदाणी ग्रीन एनर्जी अदाणी पोर्ट्स , अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस ,  एनडीटीवी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया फैसला

बीते दिन यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया और 2024 में ब्याज दरों में कटौती का संकेत भी दिया. जिससे वैश्विक बाजारों में तेजी आई. कल अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि अधिकांश एशियाई शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुले. 

 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.