संसद की सुरक्षा में चूक : सांसदों के निजी सहायकों और दर्शकों के आने पर लगाई गई रोक : सूत्र 

0 8

खास बातें

  • सांसदों के निजी सहायकों के संसद में प्रवेश पर रोक
  • दर्शकों के संसद में प्रवेश को भी किया गया निलंबित
  • संसद के अंदर और बाहर चार लोगों ने किया हंगामा

नई दिल्‍ली :

Parliament Security Breach : देश की संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक के बाद सांसदों के निजी सहायकों के संसद में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही सूत्रों ने जानकारी दी है कि दर्शकों का संसद में प्रवेश भी निलंबित कर दिया गया है. संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन दो लोगों ने लोकसभा में और दो लोगों ने संसद के बाहर जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो की तलाश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें

लोकसभा में दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने के बाद सदन की बेंचों पर दौड़ने लगे और इसी दौरान उन्‍होंने अपने जूते में छिपाया स्‍प्रे निकाल लिया. आरोपियों ने लोकसभा में स्‍प्रे छिड़क दिया, जिससे पीला धुंआ फैल गया. बाद में दोनों आरोपियों को सांसदों ने पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. 

सूत्रों के मुताबिक, सब कुछ पूरी प्‍लानिंग के साथ किया गया. साजिश में कुल छह लोग शामिल थे. इनमें से दो ने संसद के अंदर और दो ने संसद के बाहर हंगामा किया. इस मामले में दो लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के बाहर से आए सभी 5 लोग गुरुग्राम में एक जगह रुक थे. यह लोग ललित झा नाम के शख्स के घर पर रुके थे. पांच लोगों की पहचान हो चुकी है, छठे की पहचान की कोशिश की जा रही है. 

सांसदों के निजी सहायकों और दर्शकों के संसद में प्रवेश को लेकर रोक कब तक जारी रहेगी, इस पर फिलहाल कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 

बता दें कि संसद में किसी भी दर्शक के प्रवेश की प्रक्रिया बेहद सख्‍त है. इसके लिए आवेदन पर किसी सांसद को हस्‍ताक्षर करने होते हैं. उसके बाद संसद की सुरक्षा प्रणाली के द्वारा आवेदन को दिल्‍ली पुलिस के पास भेजा जाता है. इसके बाद ही उस व्‍यक्ति को अनुमति दी जाती है. संसद में भी कई स्‍तरों की सुरक्षा के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें :

* संसद सुरक्षा में बड़ी चूक : विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे, फैलाया धुआं; सांसदों ने ही दबोचा

* कौन हैं BJP सांसद प्रताप सिम्हा? जिन्होंने दिए थे संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पास

* 2001 के हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में चूक हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात : अरविंद केजरीवाल

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.