नागालैंड में पूर्वोत्तर के राज्यों और पंजाब से जुड़े ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
नई दिल्ली :
नागालैंड में पूर्वोत्तर के राज्यों और पंजाब से जुड़े ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर 400 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 60 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने का संदेह है. मणिपुर के दो ड्रग तस्करों को बुधवार को कोहिमा जिले के सेचु जुब्जा से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुछ मात्रा में हेरोइन बरामद की गई.