बिना टिकट बस में चढ़ा बंदर, यात्री के सिर पर बैठकर करने लगा ऐसा काम, देख छूट जाएगी हंसी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगी. यह वीडियो है लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की एक बस का, जिसका इस्तेमाल यूं तो यात्री सफर के लिए करते हैं, लेकिन इन दिनों एक बंदर को इस बस में यात्रा करने का खुमार चढ़ा हुआ है, जो कभी यात्रियों से भरी सिटी बस में घुसकर लोगों को डराता नजरा आया, तो कभी किसी के ऊपर बैठकर उसका सिर सहलाते दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें
यात्रियों से भरी सिटी बस के अंदर घुसा बंदर (Monkey Travel on bus)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पहले एक बंदर एक रोडवेज बस में चढ़ जाता है और फिर एक सीट पर अपना कब्जा जमा लेता है. बंदर को बस में देखकर सफर कर रहे यात्रियों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. इस दौरान कोई बंदर से डरता नजर आ रहा है, तो कोई अपनी जान बचाकर वहां से उलटे पैर भागने में ही अपनी समझदारी समझता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बंदर एक बुजुर्ग शख्स के ऊपर बैठकर उसके बाल सहलाने लगता है. इस दौरान बुजुर्ग बिना कुछ हरकत किए चुपचाप बैठा दिखाई पड़ता है. गनीमत ये रही कि बंदर ने किसी मुसाफिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
यहां देखें वीडियो
#लखनऊ
दुबग्गा पर लखनऊ सिटी की बस में बन्दर घुसने से यात्रियों में मची अफरा तफरी
बुजुर्ग यात्री के सर पर बैठा बन्दर, बस में बैठे यात्री बस के बाहर निकले #Viral_videopic.twitter.com/ZVBMw5aQMF
— bobby singh chauhan (@Bobbysingh1239_) December 11, 2023
बंदर को देख बस में मची अफरा-तफरी (monkey on Lucknow bus)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मौका पाते ही यात्री, बंदर से बचते हुए घबराकर बस से बाहर निकल जाते हैं. इस दौरान जब काफी देर तक बंदर बस से बाहर नहीं निकला, तब तक यात्री इंतजार करते रहे. इस बीच जब धीरे-धीरे जब पूरी बस खाली हो गई, तब बंदर बाहर निकलकर चला गया. इसके बाद यात्रियों का सफर पूरा हो पाया.