Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल गृहमंत्री अमित शाह पेश करेंगे
संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे. विपक्षी दल आज भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर हंगामा कर सकते हैं. शुक्रवार को ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी. वहीं, झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश मामले को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है.
LIVE Updates…
मनीष तिवारी का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
संसद का शीतकालीन सत्र : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ा दिन
संसद के शीतकालीन सत्र का आज बेहद अहम दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.