छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नामित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

0 6

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने नामित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया है.

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भारतीय जनता पार्टी के नामित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. राजभवन ने रविवार को यह जानकारी दी. राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है. भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया है.

यह भी पढ़ें

बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने भारत के संविधान की धारा 164 के तहत उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त करने संबंधित पत्र प्रदान किया और मंत्रिमंडल के गठन के लिए आमंत्रित किया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मांडविया, भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर सहित नवनिर्वाचित विधायक, पार्टी के पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

राजभवन का दौरा करने के बाद अरुण साव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 या 13 दिसंबर को हो सकता है.

राज्य में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलों पर उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा.

नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बारे में पूछे जाने पर विष्णु देव साव ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि यह 12 या 13 दिसंबर को होगा. जैसे ही हमें प्रधानमंत्री से समय मिलेगा, तारीख तय कर दी जाएगी.”

भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रमुख आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (59) को आज दिन में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 54 नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक के दौरान भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस के ‘मतभेद’ खत्म! INDIA गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.