व्हीलचेयर में फिट कर दिया बाइक का इंजन, बना दी Automatic Wheelchair, शख्स का जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग
जैसे-जैसे देश विकास कर रहा है, समय के साथ नई-नई तकनीक भी आती जा रही हैं. इंसान का ज्यादा से ज्यादा काम अब मशीनें कर रही हैं. जैसे कि कुछ समय पहले तक व्हीलचेयर ऐसी होती थी, जिसे लोगों को अपने हाथों से ही चलाना पड़ता था. लेकिन अब मार्केट में नई-नई तकनीक से बनी ऑटोमैटिक व्हीलचेयर (Automatic Wheelchair) आ गईं हैं. जिनकी कीमत 1 लाख रुपए तक होती है. ऐसे में हर किसी के लिए इसे खरीद पाना मुमकिन नहीं हो पाता है. इसलिए कुछ लोग व्हीलचेयर बनाने के लिए भी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं और अपने जुगाड़ से सामान्य व्हीलचेयर को ही ऑटोमैटिक जैसा बनाने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने एक नॉर्मल व्हीलचेयर को एडवांस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर बना दिया है.
यह भी पढ़ें
शख्स द्वारा बनाई गई इस एडवांस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान भी कर रहा है. लोग शख्स के इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं. इस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर को बनाने के लिए शख्स ने बाइक इंजन का इस्तेमाल किया है. वहीं, देखा जाए तो शख्स का जुगाड़ काम का तो जरूर है, लेकिन ज्यादा सहज नहीं लग रहा है. क्योंकि इसके इंजन को स्टार्ट करने के लिए किक मारने की जरूरत पड़ती है, जिसे व्हीलचेयर पर बैठा कोई भी शख्स तो नहीं मार सकता और जिसके लिए उसे किसी दूसरे की मदद भी लेनी पड़ेगी. लेकिन, अगर इस जुगाड़ में थोड़ा बदलाव कर दिया जाए, तो ये एक कमाल की व्हीलचेयर बन सकती है.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर explorevespa नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक करीब 57 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्हीलचेयर से बाइक का इंजन जोड़ा गया है. ये इंजन व्हीलचेयर के पीछे लगा है. सबसे पहले किक मारकर शख्स इंजन को स्टार्ट करता है और फिर आकर कुर्सी पर बैठ जाता है. इसके बाद आगे लगे हैंडल को घुमाकर वो एक्सलेट करता है, जिससे व्हीलचेयर आगे बढ़ने लगती है. इस जुगाड़ को देख लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग पूछ रहे हैं, कोई दिव्यांग कैसे इस इंजन को स्टार्ट कर पाएगा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना हैं? कमेंट करके बताइए.