#Run4OurSoldiers:सशस्त्र बलों के सम्मान में 7वीं अदाणी अहमदाबाद मैराथन का आयोजन, 20 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

0 6

अहमदाबाद:

7वीं अदाणी अहमदाबाद मैराथन का आज आयोजन किया गया. इसमें फुल, हॉफ और व्‍हीलचेयर मैराथन शामिल रही. मैराथन में कई जानी-मानी हस्तियों के साथ लगभग 20 हजार से ज्‍यादा लोगों शामिल हुए. मैराथन का आयोजन सेना के साथ एकजुटता के लिए किया गया. मैराथन में सशस्‍त्र बलों के साथ आम लोगों ने भी भाग लिया. 

यह भी पढ़ें

अदाणी अहमदाबाद मैराथन में फुल मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी), 10 किमी रन और 5 किमी रन शामिल हैं. मैराथन में इस बार स्‍पेशल व्‍हील चेयर कैटेगरी को भी शामिल किया गया. मैराथन की शुरुआत सुबह 5 बजे, रिवरफ्रंट स्‍पोर्ट्स पार्क(पालडी) से हुई. मैराथन मार्ग के हर एक किमी के भीतर ऑन-कॉल 108 एम्बुलेंस, नर्सिंग और हाइड्रेशन केंद्र उपलब्ध हैं.    

इस मैराथन में सभी प्रतिभागियों को मेडल दिए जाते हैं. साथ ही देश और सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए इस मैराथन में दान करने के लिए मौका दिया जाता है. भारतीय युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने चलते कुछ सबसे प्रभावी हथियारों का प्रदर्शन भी किया जाता है. प्रतिभागी सशस्त्र बलों के कल्याण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, आजीविका, पर्यावरण, स्थिरता, आपदा राहत और पुनर्वास, विविधता, समानता, समावेश और एनजीओ क्षमता निर्माण जैसे चीजों का समर्थन करना चुन सकते हैं. 

अदाणी अहमदाबाद मैराथन ‘एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस’ (AIMS) द्वारा प्रमाणित है. इसके रेस निदेशक के रूप में एआईएमएस के उपाध्यक्ष और तकनीकी निदेशक डेव कंडी हैं. ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी मैराथन निदेशक डेव कंडी 30 वर्षों तक कैनबरा मैराथन और सिडनी ओलंपिक मैराथन के लिए भी रेस निदेशक रहे हैं.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.