Rajasthan Elections: राजस्थान में इस बार ‘राज’ बदलेगा या ‘रिवाज’? 199 सीटों पर आज मतदान

0 11

Rajasthan Elections: राजस्थान में इस बार ‘राज’ बदलेगा या ‘रिवाज’? 199 सीटों पर आज मतदान

नई दिल्ली/जयपुर:
राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार (25 नवंबर) को वोटिंग है. गंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र (Rajasthan assembly elections 2023)में कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के कारण यहां वोटिंग बाद में कराई जाएगी. राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच है. वहीं, 6 छोटे दल भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि बीजेपी-कांग्रेस से बागी हुए नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

  2. मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.

  3. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

  4. कांग्रेस की ओर से इस बार भी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा अशोक चांदना व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हैं.

  5. बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया तथा सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ व किरोड़ी लाल मीणा मैदान हैं.

  6.  बीजेपी ने 6 सांसदों और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने 7 निर्दलीय विधायकों और एक बीजेपी विधायक-शोभारानी कुशवाह (जिन्हें पिछले साल बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था) समेत 97 विधायकों को मैदान में उतारा है.

  7. नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस पार्टी ने चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ चुनावी गठबंधन किया है.

  8. इसके अलावा माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, भारतीय ट्राइबल पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम समेत कई पार्टियां भी मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के 40 से अधिक बागी भी मैदान में हैं.

  9. कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग होगी. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. प्रदेशभर में 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) वोटिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जाएंगी.

  10. विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इसी तरह 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.