बायजू पर पूर्व कर्मचारियों ने लगाया पूर्ण, अंतिम निपटान समयसीमा में चूक का आरोप
खास बातें
- पूर्व बायजू कर्मचारियों का पूर्ण और अंतिम भुगतान में देरी का आरोप
- एक कर्मचारी ने कई मीडियाकर्मियों को ईमेल भेजकर अपनी पीड़ा बताई
- कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि भुगतान पूरा किया जा रहा है
नई दिल्ली :
शिक्षा क्षेत्र की प्रमुख ऑनलाइन कंपनी बायजू (BYJU) के पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी पर उनके पूर्ण और अंतिम भुगतान की समयसीमा में चूक का आरोप लगाया है. बायजू का कार्यबल सामूहिक तौर पर अक्टूबर, 2022 के 50,000 से घटकर 31,000-33,000 रह गया है. बायजू के एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “मैं आपके ध्यान में लाने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे 45 दिन की निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना पूर्ण और अंतिम (एफएनएफ) भुगतान नहीं मिला है और अब लगभग 90 दिन हो गए हैं.”