‘कोहली सेंचुरी पे सेंचुरी लगाएंगे..शमी विकेटों की झड़ियां लगाएंगे’ क्या आपने देखा World cup 2023 पर बना ये मजेदार गाना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (रविवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की दिग्गज सेलिब्रिटीज अपनी उपस्थिति से मैदान की रौनक बढ़ा रहे हैं. वहीं पब्लिक से खचाखच इस स्टेडियम में फैंस जोरों शोरों से टीम इंडिया को चीयर अप करते नजर आ रहे हैं. यूं तो वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. हर भारतीय की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ये विश्व कप जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने-अपने तरीके से अपने दिल का हाल बयां करते हुए, भारतीय टीम को मोटिवेट कर रहे हैं. हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर बना एक गाना इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल (World cup 2023 viral song) हो रहा है, जिसे सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर बना गाना (Ind vs Aus World cup 2023 Match song)
इस गाने को सूफी सिंगर वजाहत हसन और उनके ग्रुप ने गाया है, जो कि ‘राम आएंगे’ भजन पर आधारित है. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच पर बना यह गाना (World cup 2023 song) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि, यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जमकर वायरल (World cup song) हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि, आखिर इसके वायरल होने के पीछे का राज क्या है.
यहां देखें वीडियो
चर्चा में है टीम इंडिया पर बना ये गाना (World Cup 2023)
इन दिनों इंटरनेट पर इस गाने की काफी चर्चा हो रही है, जो कि ‘राम आएंगे’ भजन पर आधारित है. खूबसूरती से गाये गए इस गाने के बोल सुनकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ‘कोहली सेंचुरी पे सेंचुरी लगाएंगे, शमी विकेटों की झड़ियां लगाएंगे, रोहित गिल राहुल श्रेयस सूर्या सब मारेंगे, कप लाएंगे, बुमराह जड्डू दीप सिराज तहलका मचाएंगे…कप लाएंगे’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को wajahathasan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 27 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
‘शमी दूसरे देशों की बैटिंग को गिराएंगे..कप लाएंगे’ (Ind vs Aus World cup 2023)
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच (World cup Ind vs Aus) पर बने गाने को अब तक 38 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये वर्ल्ड कप एंथम से तो बेहतर गाना है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप तो इंडिया ही जीतेगा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘श्रीराम आए हैं तो वर्ल्ड कप भी आएगा.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘शमी दूसरे देशों की बैटिंग को गिराएंगे…कप लाएंगे.’